ETV Bharat / state

सरसों का तेल दाल और सब्जियां बनीं कवासी की स्टार प्रचारक, बीजेपी के खिलाफ लखमा का अनोखा चुनाव प्रचार - Unique promotion of Kawasi Lakhma

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 13, 2024, 4:28 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 4:49 PM IST

बस्तर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का अनोखा प्रचार करने का तरीका सामने आया है. लखमा ने अपने चुनाव प्रचार में राशन और सब्जियों को स्टार प्रचारक बनाया है.आईए जानते हैं क्या पूरा मामला.

Lok Sabha Election 2024
लखमा का अनोखा चुनाव प्रचार

बीजेपी के खिलाफ लखमा का अनोखा चुनाव प्रचार

जगदलपुर : बस्तर में कवासी लखमा का चुनाव प्रचार जारी है. कवासी लखमा जहां जा रहे हैं अपने ही अंदाज में भीड़ बटोर रहे हैं. इस कभी अपने बयान तो कभी अपने मिमिक्री को लेकर कवासी लखमा इन दिनों सुर्खियों में हैं. कवासी लखमा को बस्तर में लोग दादी के नाम से जानते हैं. दादी का लोगों के बीच क्रेज कुछ ऐसा है जैसा किसी फेमस स्टार का.बस्तर में रहने वाला शायद ही कोई बाशिंदा हो जिसने कवासी लखमा के बारे में जानकारी ना हो. बस्तर में चुनाव के लिए इस बार कांग्रेस ने कवासी लखमा को चुनाव में उतारा है. कवासी भी अपने ही अंदाज में चुनाव प्रचार में बिजी है. इस बार कवासी लखमा अपने साथ एक झोले में सरसों का तेल और दाल लेकर चल रहे हैं.

चुनाव प्रचार में दादी का अलग अंदाज: कांग्रेस के बस्तर प्रत्याशी कवासी लखमा का अनोखा वीडियो सामने आया है.कवासी लखमा अपने चुनाव प्रचार में सरसो का तेल और दाल लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं. कवासी लखमा अपने जनसभा में लोगों को बता रहे हैं कि जिस बोतल में सरसों का तेल है,उसकी कीमत कांग्रेस की सरकार के समय 30 रुपए थी.लेकिन जब से बीजेपी की सरकार सत्ता में आई,सरसों तेल के दाम आसमान छूने लगे.यही हाल दाल की कीमतों का है.दाल की कीमतें भी इस बार चढ़ी हुई हैं.

महंगाई को लेकर कवासी का अनोखा प्रचार : कवासी लखमा अपने चुनाव प्रचार में महंगाई को लेकर सीधा निशाना साध रहे हैं. लखमा जहां भी जा रहे हैं, वो अपने पास रखे झोले से बोतल निकालते हैं.बोतल के साथ दाल की पन्नी और राशन का सामान भी होता है.इन सभी सामानों को टेबल में सजाकर कवासी लखमा अपना भाषण शुरु करते हैं.इसी बीच भाषण जब आधे में होता है तो अचानक कवासी अपने हाथ में बोतल उठाकर लोगों को दिखाकर मुद्दे की बात कहते हैं.लोगों को सरसों का तेल दिखाकर कहते हैं, हम लोग थे तो 30 रुपए में मिलता था, मोदी ने भारतीय जनता पार्टी ने इसको महंगा कर दिया है.

ये सारी बातें कवासी लखमा में बीजापुर की सभा में कही. कवासी लखमा ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ एक पेड़ के नीचे चौपाल लगाई.इस दौरान पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने ढोल बजाया और डांस करके लोगों का मनोरंजन भी किया. जब कवासी लखमा के आने की खबर ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भीड़ बढ़ी. भीड़ को देखकर कवासी ने एक पेड़ के नीचे अपनी चौपाल सजाई. चौपाल में उन्होंने एक झोला निकाला. इस झोले में तेल, दाल, आलू, प्याज और पेट्रोल की बोतल रखी थी. इन सभी चीजों को वो लोगों को दिखाकर सभी से दाम पूछ रहे थे. इस दौरान कवासी लखमा ने महंगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.

''खाने का तेल 30 रुपए में मिलता था, बीजेपी ने इसको महंगा कर दिया है. दाल, आलू, प्याज सब में जीएसटी लगा दिया है. अगर इसे हटाना है तो राहुल गांधी की सरकार लानी होगी.'' कवासी लखमा,बस्तर प्रत्याशी कांग्रेस

आपको बता दें जहां कांग्रेस के दूसरे प्रत्याशी स्टार प्रचारकों का इंतजार कर रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ कवासी लखमा ने दाल, तेल और सब्जियों को अपना स्टार प्रचारक बना रखा है. लखमा जमीन से जुडे़ नेता है,इसलिए वो बिल्कुल देसी अंदाज में उन चीजों को अपने साथ रखकर प्रचार कर रहे हैं,जिसका सीधा नाता आम आदमी से है.बस्तर के सुदूर इलाकों में जरुरत का सामान और राशन ही लोगों के लिए सबसे जरुरी चीज होती है. लिहाजा कवासी लखमा ने जरुरत के सामान को बीजेपी के खिलाफ हथियार बनाकर हमले की तैयारी की है.जो काफी चर्चित हो रही है.

बीजेपी के खिलाफ लखमा का अनोखा चुनाव प्रचार

जगदलपुर : बस्तर में कवासी लखमा का चुनाव प्रचार जारी है. कवासी लखमा जहां जा रहे हैं अपने ही अंदाज में भीड़ बटोर रहे हैं. इस कभी अपने बयान तो कभी अपने मिमिक्री को लेकर कवासी लखमा इन दिनों सुर्खियों में हैं. कवासी लखमा को बस्तर में लोग दादी के नाम से जानते हैं. दादी का लोगों के बीच क्रेज कुछ ऐसा है जैसा किसी फेमस स्टार का.बस्तर में रहने वाला शायद ही कोई बाशिंदा हो जिसने कवासी लखमा के बारे में जानकारी ना हो. बस्तर में चुनाव के लिए इस बार कांग्रेस ने कवासी लखमा को चुनाव में उतारा है. कवासी भी अपने ही अंदाज में चुनाव प्रचार में बिजी है. इस बार कवासी लखमा अपने साथ एक झोले में सरसों का तेल और दाल लेकर चल रहे हैं.

चुनाव प्रचार में दादी का अलग अंदाज: कांग्रेस के बस्तर प्रत्याशी कवासी लखमा का अनोखा वीडियो सामने आया है.कवासी लखमा अपने चुनाव प्रचार में सरसो का तेल और दाल लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं. कवासी लखमा अपने जनसभा में लोगों को बता रहे हैं कि जिस बोतल में सरसों का तेल है,उसकी कीमत कांग्रेस की सरकार के समय 30 रुपए थी.लेकिन जब से बीजेपी की सरकार सत्ता में आई,सरसों तेल के दाम आसमान छूने लगे.यही हाल दाल की कीमतों का है.दाल की कीमतें भी इस बार चढ़ी हुई हैं.

महंगाई को लेकर कवासी का अनोखा प्रचार : कवासी लखमा अपने चुनाव प्रचार में महंगाई को लेकर सीधा निशाना साध रहे हैं. लखमा जहां भी जा रहे हैं, वो अपने पास रखे झोले से बोतल निकालते हैं.बोतल के साथ दाल की पन्नी और राशन का सामान भी होता है.इन सभी सामानों को टेबल में सजाकर कवासी लखमा अपना भाषण शुरु करते हैं.इसी बीच भाषण जब आधे में होता है तो अचानक कवासी अपने हाथ में बोतल उठाकर लोगों को दिखाकर मुद्दे की बात कहते हैं.लोगों को सरसों का तेल दिखाकर कहते हैं, हम लोग थे तो 30 रुपए में मिलता था, मोदी ने भारतीय जनता पार्टी ने इसको महंगा कर दिया है.

ये सारी बातें कवासी लखमा में बीजापुर की सभा में कही. कवासी लखमा ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ एक पेड़ के नीचे चौपाल लगाई.इस दौरान पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने ढोल बजाया और डांस करके लोगों का मनोरंजन भी किया. जब कवासी लखमा के आने की खबर ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भीड़ बढ़ी. भीड़ को देखकर कवासी ने एक पेड़ के नीचे अपनी चौपाल सजाई. चौपाल में उन्होंने एक झोला निकाला. इस झोले में तेल, दाल, आलू, प्याज और पेट्रोल की बोतल रखी थी. इन सभी चीजों को वो लोगों को दिखाकर सभी से दाम पूछ रहे थे. इस दौरान कवासी लखमा ने महंगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा.

''खाने का तेल 30 रुपए में मिलता था, बीजेपी ने इसको महंगा कर दिया है. दाल, आलू, प्याज सब में जीएसटी लगा दिया है. अगर इसे हटाना है तो राहुल गांधी की सरकार लानी होगी.'' कवासी लखमा,बस्तर प्रत्याशी कांग्रेस

आपको बता दें जहां कांग्रेस के दूसरे प्रत्याशी स्टार प्रचारकों का इंतजार कर रहे हैं.वहीं दूसरी तरफ कवासी लखमा ने दाल, तेल और सब्जियों को अपना स्टार प्रचारक बना रखा है. लखमा जमीन से जुडे़ नेता है,इसलिए वो बिल्कुल देसी अंदाज में उन चीजों को अपने साथ रखकर प्रचार कर रहे हैं,जिसका सीधा नाता आम आदमी से है.बस्तर के सुदूर इलाकों में जरुरत का सामान और राशन ही लोगों के लिए सबसे जरुरी चीज होती है. लिहाजा कवासी लखमा ने जरुरत के सामान को बीजेपी के खिलाफ हथियार बनाकर हमले की तैयारी की है.जो काफी चर्चित हो रही है.

Last Updated : Apr 13, 2024, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.