ETV Bharat / state

महंगी लिपस्टिक पर घरवाली 'लाल', अनोखा विवाद पहुंचा परामर्श केंद्र, झगड़ा का कारण सुन काउंसलर भी रह गए दंग

आगरा (Agra) में लिपस्टिक (Lipstick) को लेकर पती पत्नी में विवाद (dispute between husband and wife) हो गया. और विवाद इतना बढ़ गया कि घरवाली पहुंच गई थाने. परिवार परामर्श केंद्र (Family Counseling Center) को इस अनोखे विवाद सुलझाने में छूटे पसीने

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 4:24 PM IST

सस्ती लिपस्टिक नहीं लाने पर भड़की पत्नी

आगरा: आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक अजीबों गरीब मामला पहुंचा. काउंसलर भी पति पत्नी के विवाद का कारण जानकर दंग रह गए. दंपत्ति को समझाने में काउंसलर के पसीने छूट गए. लेकिन आखिर में कामयाबी मिली और दोनों पति पत्नी खुशी खुशी परामर्श केंद्र से मिल- जुलकर रहने के वादे के साथ घर लौटे.

सस्ती लिपस्टिक नहीं लाने पर भड़की पत्नी काउंसलर ने बताया कि मथुरा के महावन के रहने वाले युवक की शादी आगरा के एत्मादपुर में रहने वाली एक युवती से हुई थी. पत्नी को मेकअप का शौक था. पत्नी ने पति से लिपस्टिक की मांग की. इस पर पति ने 30 रुपए वाली एक लिपस्टिक खरीद लाया. लेकिन पत्नी का कहना है कि वह 10 रुपए वाली लिपस्टिक लगाती हैं. पति 10 रुपए वाली लिपस्टिक लेकर नही आया. इस बात पर दोनों का विवाद हो गया. बात पुलिस तक पहुंच गयी. पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. जहां दोनों पति-पत्नी को काउंसलिंग के लिए बुलाया गयाा. पत्नी को काउंसलर की ओर से समझाया गया. जिसके बाद दोनों में समझौता हो गया है.

मेकअप का सामान लाने के वादे पर ससुराल गई पत्नी काउंसलर ने बताया कि पत्नी का कहना था कि शादी के बाद पति ने मेकअप का सामान लाना कम कर दिया था. अब पति ने पत्नी को वादा किया है कि, वह अकसर मेकअप का सामान लेकर आया करेगा. जिसके बाद दोनों पक्ष समझौता करने को राजी हो गए और इस तरह नाराज पत्नी ससुराल जाने को राजी हुई.


ये भी पढ़ेंः झांसी में अनोखी शादी; हेलीकॉप्टर के जमाने में बैलगाड़ी से दुल्हन विदा कराने पहुंचा दूल्हा

सस्ती लिपस्टिक नहीं लाने पर भड़की पत्नी

आगरा: आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक अजीबों गरीब मामला पहुंचा. काउंसलर भी पति पत्नी के विवाद का कारण जानकर दंग रह गए. दंपत्ति को समझाने में काउंसलर के पसीने छूट गए. लेकिन आखिर में कामयाबी मिली और दोनों पति पत्नी खुशी खुशी परामर्श केंद्र से मिल- जुलकर रहने के वादे के साथ घर लौटे.

सस्ती लिपस्टिक नहीं लाने पर भड़की पत्नी काउंसलर ने बताया कि मथुरा के महावन के रहने वाले युवक की शादी आगरा के एत्मादपुर में रहने वाली एक युवती से हुई थी. पत्नी को मेकअप का शौक था. पत्नी ने पति से लिपस्टिक की मांग की. इस पर पति ने 30 रुपए वाली एक लिपस्टिक खरीद लाया. लेकिन पत्नी का कहना है कि वह 10 रुपए वाली लिपस्टिक लगाती हैं. पति 10 रुपए वाली लिपस्टिक लेकर नही आया. इस बात पर दोनों का विवाद हो गया. बात पुलिस तक पहुंच गयी. पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. जहां दोनों पति-पत्नी को काउंसलिंग के लिए बुलाया गयाा. पत्नी को काउंसलर की ओर से समझाया गया. जिसके बाद दोनों में समझौता हो गया है.

मेकअप का सामान लाने के वादे पर ससुराल गई पत्नी काउंसलर ने बताया कि पत्नी का कहना था कि शादी के बाद पति ने मेकअप का सामान लाना कम कर दिया था. अब पति ने पत्नी को वादा किया है कि, वह अकसर मेकअप का सामान लेकर आया करेगा. जिसके बाद दोनों पक्ष समझौता करने को राजी हो गए और इस तरह नाराज पत्नी ससुराल जाने को राजी हुई.


ये भी पढ़ेंः झांसी में अनोखी शादी; हेलीकॉप्टर के जमाने में बैलगाड़ी से दुल्हन विदा कराने पहुंचा दूल्हा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.