जयपुर. वेलेंटाइन वीक में जहां युगल एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार कर रहे हैं. वहीं, हेरिटेज नगर निगम के कर्मचारियों ने कचरा फैलाने वालों से समझाइश करने के लिए गुलाब के फूल का सहारा लिया. निगम के सीएसआई और एसआई शुक्रवार को व्यापारियों को गुलाब का फूल देकर स्वच्छता की अपील करते हुए दिखाई दिए.
हेरिटेज निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत कचरा-गंदगी फैलाने वालों व्यापारियों और नागरिकों से अनूठे ढंग से समझाइश शुरू की है, जिसके तहत पहले सात दिन तक हेरिटेज निगम के सफाई कर्मचारी व्यापारियों को फूल भेंट कर सफाई रखने की अपील करेंगे. इसे लेकर आयुक्त अभिषेक सुराणा ने बताया कि सात दिनों की समझाइश के बाद चालान शुरू किए जाएंगे. शुक्रवार को हेरिटेज निगम के जोन और वार्डों में तैनात मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों और कार्यवाहक निरीक्षकों ने कचरा डालने वालों को गुलाब के फूल देकर स्वच्छता का संदेश दिया. साथ ही अपील की कि वो सड़कों पर या किसी अन्य जगह कचरा डाल कर गंदगी न फैलाएं. इस सम्बंध में हेरिटेज निगम मेयर मुनेश गुर्जर ने बताया कि सभी का कर्तव्य है कि जयपुर को स्वच्छ, सुन्दर और हरा-भरा बनाकर रखें. सभी को गर्व होना चाहिए कि वो इस गुलाबी नगर में रहते हैं, जो विश्व विख्यात है.
इसे भी पढ़ें : स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 : जयपुर हेरिटेज को स्वच्छ सिटी अवॉर्ड, लेकिन शहर की रैंक 171वीं
नमस्ते योजना के तहत कैम्प आयोजित : ग्रेटर निगम में शुक्रवार को केंद्र सरकार की 'नमस्ते योजना' के तहत सीवर और सेप्टिक टैंक क्लीनिंग वर्क में कार्यरत 370 कर्मचारियों के पंजीयन और प्रोफाईलिंग की गई. इसे लेकर आयुक्त ग्रेटर निगम रूकमणि रियाड़ ने बताया कि लालकोठी विधानसभा के पास स्थित गैराज शाखा में नमस्ते योजना के तहत कैम्प आयोजित किया गया था, जिसमें जोन और वार्ड में सीवर जेटिंग मशीनों, सीवर कार्य और सेप्टिक टैंक क्लीनिंग वर्क से जुड़े सभी सरकारी, प्राइवेट कर्मचारियों के आधार कार्ड के साथ पंजीयन किया गया, ताकि इन कर्मचारियों का स्वास्थ्य बीमा कराया जा सके. साथ ही इन्हें व्यावसायिक सुरक्षा प्रशिक्षण के साथ-साथ पीपीई किट दिया जा सके.