ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी पहुंचीं तख्त श्री पटना साहिब गुरुद्वारा, गुरुघर में टेका मत्था - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Union Minister Smriti Irani: लोकसभा के लिए छठे चरण के मतदान से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को पटना पहुंचीं. पटना एयरपोर्ट से स्मृति ईरानी सीधे तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंची. यहां उन्होंने गुरु के दरबार में हाजिरी लगाई, माथा टेका और आशीर्वाद लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 24, 2024, 10:27 PM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची पटना साहिब (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए शनिवार को मतदान होना है. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार राजधानी पटना पहुंचीं. वे पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब गुरुद्वारा पहुंची. गुरुद्वारा पहुंचकर उन्होंने गुरु दरबार में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया.

प्रबंधन कमेटी ने स्मृति ईरानी को सौंपा सिरोपा: इस मौके पर स्मृति ईरानी को पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से उपहार स्वरूप सिरोपा सौंपा गया. गुरु महाराज से जुड़े अस्त्र-शस्त्र दर्शन कर शीश झुकाते हुए कहा की धन्य है पटना साहिब की नगरी, जहां हमारे गुरु ने जन्म लिया और धन्य है पटना साहिब के लोग जिन्होंने हमें सम्मान दिया. मेरा जीवन धन्य हो गया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (ETV Bharat)

जनसंवाद में पीएम मोदी की तारीफ: पटना साहिब में दर्शन के बाद पटना सिटी के अरोड़ा हाउस में आयोजित महिला जन संवाद में भी स्मृति ईरानी ने हिस्सा लिया. जहां उन्होंने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

इन कार्यक्रमों में भी लेंगी हिस्सा: इस लोकसभा चुनाव में यह पहली बार है कि स्मृति ईरानी चुनाव प्रचार के लिए पटना पहुंची हैं. जहां वो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी और रविशंकर प्रसाद के पक्ष में वोट मांगेंगी. सभा को संबोधित करने के बाद वह देर शाम दिल्ली लौट जाएंगी.

प्रबंधन कमेटी ने स्मृति ईरानी को सौंपा सिरोपा
प्रबंधन कमेटी ने स्मृति ईरानी को सौंपा सिरोपा (ETV Bharat)

पीएम मोदी भी पहुंचे थे पटना साहिब: बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के दौरान पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर पहुंचे थे और गुरु के दरबार में अपना मत्था टेका था. पीएम मोदी ने यहां प्रसाद पाया और इसके साथ ही रोटियां बेलकर और लंगर को परोसा था.

ये भी पढ़ें

तो ये है पीएम मोदी का प्लान, 24 घंटे में 10 लोकसभा सीट पर एक साथ साधेंगे निशाना - PM Road Show In Patna

40 करोड़ के मालिक हैं रविशंकर प्रसाद, दूसरे नंबर पर बसपा के नीरज कुमार, जानें मीसा भारती के पास कितनी संपत्ति - Lok Sabha Elections 2024

पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद ने किया नॉमिनेशन, बोले- 'जनता से आशीर्वाद मांगने आया हूं' - lok sabha election 2024

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने किया नामांकन, बोले- 'मैं आसमान में नहीं उड़ता' - Lok Sabha Elections 2024

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची पटना साहिब (ETV Bharat)

पटना: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए शनिवार को मतदान होना है. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार राजधानी पटना पहुंचीं. वे पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब गुरुद्वारा पहुंची. गुरुद्वारा पहुंचकर उन्होंने गुरु दरबार में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया.

प्रबंधन कमेटी ने स्मृति ईरानी को सौंपा सिरोपा: इस मौके पर स्मृति ईरानी को पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से उपहार स्वरूप सिरोपा सौंपा गया. गुरु महाराज से जुड़े अस्त्र-शस्त्र दर्शन कर शीश झुकाते हुए कहा की धन्य है पटना साहिब की नगरी, जहां हमारे गुरु ने जन्म लिया और धन्य है पटना साहिब के लोग जिन्होंने हमें सम्मान दिया. मेरा जीवन धन्य हो गया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (ETV Bharat)

जनसंवाद में पीएम मोदी की तारीफ: पटना साहिब में दर्शन के बाद पटना सिटी के अरोड़ा हाउस में आयोजित महिला जन संवाद में भी स्मृति ईरानी ने हिस्सा लिया. जहां उन्होंने प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

इन कार्यक्रमों में भी लेंगी हिस्सा: इस लोकसभा चुनाव में यह पहली बार है कि स्मृति ईरानी चुनाव प्रचार के लिए पटना पहुंची हैं. जहां वो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी और रविशंकर प्रसाद के पक्ष में वोट मांगेंगी. सभा को संबोधित करने के बाद वह देर शाम दिल्ली लौट जाएंगी.

प्रबंधन कमेटी ने स्मृति ईरानी को सौंपा सिरोपा
प्रबंधन कमेटी ने स्मृति ईरानी को सौंपा सिरोपा (ETV Bharat)

पीएम मोदी भी पहुंचे थे पटना साहिब: बता दें कि इससे पहले पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के दौरान पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर पहुंचे थे और गुरु के दरबार में अपना मत्था टेका था. पीएम मोदी ने यहां प्रसाद पाया और इसके साथ ही रोटियां बेलकर और लंगर को परोसा था.

ये भी पढ़ें

तो ये है पीएम मोदी का प्लान, 24 घंटे में 10 लोकसभा सीट पर एक साथ साधेंगे निशाना - PM Road Show In Patna

40 करोड़ के मालिक हैं रविशंकर प्रसाद, दूसरे नंबर पर बसपा के नीरज कुमार, जानें मीसा भारती के पास कितनी संपत्ति - Lok Sabha Elections 2024

पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद ने किया नॉमिनेशन, बोले- 'जनता से आशीर्वाद मांगने आया हूं' - lok sabha election 2024

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने किया नामांकन, बोले- 'मैं आसमान में नहीं उड़ता' - Lok Sabha Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.