जमशेदपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को जमशेदपुर आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. प्रधानमंत्री टाटानगर स्टेशन पर चार नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके लिए रेलवे प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. इधर, केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान सड़क मार्ग से देर शाम जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने टाटानगर स्टेशन पर 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के आधिकारिक कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया.
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के साथ भाजपा झारखंड प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश मंत्री सह पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के प्रभारी नंदजी प्रसाद और जमशेदपुर महानगर जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा के अलावा जमशेदपुर उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल और एसडीओ धालभूम पारुल सिंह मौजूद थे.
जनसभा स्थल का किया निरीक्षण
केंद्रीय मंत्री ने टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जाकर उसका निरीक्षण भी किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने प्रशासनिक अधिकारी से पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की आवश्यक बारीकियों पर चर्चा कर जानकारी ली. स्टेशन से वे बिष्टुपुर गोपाल मैदान पहुंचे जहां प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वरीय पुलिस अधिकारी के साथ गोपाल मैदान में सभा का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें: