लोहरदगा: जिला के सेन्हा प्रखंड अंतर्गत बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के सेन्हा थाना के समीप भारतीय जनता पार्टी की चुनावी सभा आयोजित हुई. इस चुनावी सभा में केंद्रीय कृषि मंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान इस चुनावी सभा में बिशनपुर के भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के लिए वोट मांगने आए थे. चुनावी सभा में शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मतदाताओं से कई वायदे भी किए हैं.
घुसपैठियों को चुनकर बाहर निकालने का किया वादा
लोहरदगा के सेन्हा में आयोजित चुनावी सभा में शिवराज सिंह चौहान हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे. शिवराज सिंह चौहान ने यहां के लोगों से वादा किया कि यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो हर एक घुसपैठिये को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा. यहां हम किसी भी घुसपैठिये को बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड में जितने भी कच्चे मकान हैं, उनके लिए केंद्र सरकार पैसा देगी. साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा करते हुए कहा कि सबको मकान बनाने के लिए फ्री में बालू दी जाएगी.
कृषि मंत्री ने यहां के किसानों का दर्द समझते हुए कहा कि गांव में नहरों का जाल बिछा कर हम खेतों तक पानी पहुंचाने का काम करेंगे. किसानों की जिंदगी बदलना हमारे जीवन का मकसद है.
हर महिला को 21 सौ रुपये दिये जाएंगे
उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार गरीबों की योजना का पैसा खा जाती है. यहां पर माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं है. खनिज संपदा की लूट मची हुई है. हेमंत सोरेन सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज झारखंड में माटी और बेटी संकट में है.
उन्होंने सीता सोरेन को कांग्रेस के मंत्री इरफान अंसारी द्वारा अपमानित किए जाने के मुद्दे पर कहा कि हेमंत सोरेन के लिए यह शर्मानाक बात है कि उन्होंने राजनीति के लिए अपनी भाभी के अपमान को बर्दाश्त कर लिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही हर महिला के खाते में प्रत्येक महीने की 11 तारीख को 21 सौ रुपये भेजे जाएंगे.
500 गैस कनेक्शन और दो सिलेंडर फ्री दिए जाएंगे
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 500 गैस कनेक्शन और दो सिलेंडर फ्री दिए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने पेपर लीक के दोषी अधिकारियों को जेल भेजने की बात कही. साथ ही कहा कि दो लाख 87 हजार खाली पदों को भरने का काम किया जाएगा. जो बच्चे ग्रेजुएशन व एमए, एमएससी कर लेंगे, उन बच्चों को दो हजार रुपये महीना दिए जाएंगे.
कृषि मंत्री ने पांच लाख रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कही. चुनावी सभा को भाजपा के बिशुनपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी समीर उरांव और बिशुनपुर एवं सिसई विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने भी संबोधित किया.
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री सह भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने समीर उरांव के लिए वोट मांगा. उन्होंने लोहरदगा की जनता से वादा किया कि यहां नौकरी, कृषि आदि के मुद्दों को खत्म किया जाएगा. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे. साथ ही रोजगार सृजन भी करेंगे. इसके अलावा कई अन्य वादे भी किए.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पार्टी कार्यालय उद्घाटन के बहाने भाजपा प्रत्याशी ने दिखाई ताकत, हेमंत सोरेन पर भी कसा तंज
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Election 2024: लोहरदगा सीट जीतने का आजसू ने किया दावा, जानें विधानसभा प्रभारी ने क्या कहा
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन घुसपैठियों के सरदार, दुमका में बोले हिमंता बिस्वा सरमा