फतेहपुर: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र फतेहपुर में एक अहम बैठक की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारियां में तेजी से जुटने के लिए आह्वान किया.
सांसद और राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने चाय पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से जन-जन तक मोदी सरकार के विकास और जन हितैषी कार्यों को पहुंचाने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल न होकर अखिलेश यादव ने पिता के कारनामों के प्रायश्चित्त का आखिरी मौका भी गंवा दिया.
केंद्रीय मंत्री साध्वी ने कहा कि प्रमोद कृष्णन जी काफी समय से कांग्रेस में थे. संसद भवन के उद्घाटन के साथ-साथ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में भी पहुंचे थे. वो कांग्रेस की पोल खोल रहे हैं. मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में कहा कि योगी जी ने अपना सब कुछ त्याग दिया है. वो संन्यासी हैं. वो सिर्फ प्रदेश का विकास कर रहे हैं. इससे पहले विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्रियों ने सिर्फ अपना विकास किया. उन्हें प्रदेश और जनता से कोई लेना देना नहीं रहा, जबकि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री योगी जी सिर्फ प्रदेश का विकास कर रहे हैं और जनता के हित के कार्यों के लिए दिन रात एक कर रहे हैं. योगी वाकई त्याग की प्रतिमूर्ति हैं.