वाराणसी : जिले में 1 जून यानी अंतिम चरण में होने वाले मतदान के लिए हर पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है. वाराणसी में एक तरफ जहां बीजेपी ने अपने सारे स्टार प्रचारकों को पूरी तरह से बनारस में उतार दिया है, तो विपक्ष भी बड़ी तैयारी कर रहा है और राहुल गांधी और अखिलेश यादव की एक संयुक्त रैली में होने जा रही है. इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने इस अंतिम चरण के चुनाव के लिए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में पूरा जोर लगा दिया है और वीआईपी इसकी पूरी टीम बनारस में ही डेरा डाले हुई है. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशी पहुंच गए हैं. उन्होंने काशी वासियों के साथ चाय की चुस्की का आनंद उठाया.
बीते दो दिनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जेपी नड्डा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई अन्य विशिष्टजनों ने बनारस में ही डेरा डाला हुआ है. आज सुबह से ही बनारस के अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम देखने को मिल रहा है. सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही पीयूष गोयल बनारस के पार्कों में पहुंच गए. यहां पर महिलाओं के साथ योग किया, एक्सरसाइज की, सेल्फी ली और फिर पुरुषों के साथ चाय की दुकान पर बैठकर माहौल बनाने की कोशिश की. वहीं, दोपहर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो जनसभाएं करेंगे. केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर आज वाराणसी में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सुभाष शाम तक दर्शन पूजन के साथ कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी स्ट्रेटजी के साथ हमेशा से काम करती रही है. अलग-अलग वोटर को साधने के लिए अलग-अलग तरह के नेताओं को लगाया गया है. वाराणसी में एक तरफ जहां महिलाओं, पुरुषों, उद्योगपतियों और जातियों के आधार पर वोटर को साधने का काम बीजेपी कर रही है तो वहीं, हर वर्ग तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. यादव वोटर को साधने के लिए एमपी के मुख्यमंत्री ने कल सर गोवर्धन में जनसभा की. रामनगर भी पहुंचे. बृजेश पाठक ने ब्राह्मणों को साधने का प्रयास किया. इसके बाद सोमवार सुबह-सुबह मारवाड़ी और व्यापारी समाज के बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंच गए. लोअर टीशर्ट और स्पोर्ट्स शूज में केंद्रीय मंत्री का एक अलग ही अंदाज नजर आया.
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज शहर में होंगे. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह कालभैरव मंदिर दर्शन करने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने जाएंगे. इसके बाद विद्वत बैठक में सुबह 11:30 बजे शामिल होंगे. बुनकर कारीगर महासम्मेलन में शाम 05:00 बजे हिस्सा लेंगे. प्रभावी मतदाता सम्मेलन में शाम 06:10 बजे शामिल होंगे. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्वोदय इंटर कालेज, सेवापुरी में जनसभा करेंगे. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जंसा बाजार में सभा (सेवापुरी विधानसभा) करेंगे. वहीं, पीयूष गोयल उद्यमियों के साथ कई अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे.