हल्द्वानी: केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचे. जहां सर्किट हाउस में उन्होंने केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस वार्ता की. केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने केंद्र सरकार ने 100 दिनों में 15 लाख करोड़ के डेवलपमेंट के कार्यों की जानकारी दी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने बताया सड़क परिवहन विभाग में भी हजार करोड़ रुपए विकास कार्य हो रहे हैं. उत्तराखंड में सामरिक दृष्टि से कई राष्ट्रीय राजमार्गों के चौड़ीकरण और बाईपास के साथ ही टनल बाईपास बनाए जा रहे हैं. जिससे उत्तराखंड चीन सीमा मजबूत हो रही है.
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने बताया नैनीताल में कैंची धाम में टनल बाईपास और एलिवेटेड बाईपास बनाने के साथ ही काठगोदाम नैनीताल राजमार्ग को टू लाइन किए जाने के भविष्य में प्रस्ताव तैयार किया गया है. अजय टम्टा ने बताया पिछले दिनों बरसात में काफी राष्ट्रीय राजमार्ग और राजमार्ग बाधित हुए हैं, जिनको दिन-रात खोले जाने का काम किया जा रहा है. उन्होंवे हल्द्वानी के गौला पुल को भी जल्द रिस्टोर कर पब्लिक के लिए खोलने की बात कही है.
इसके अलावा ज्योलीकोट से अल्मोड़ा तक तथा पिथौरागढ़ में तवाघाट और गंजी तक टू लाइन सड़क बनाए का प्रस्ताव है. इसके अलावा टनकपुर से चंपावत और पिथौरागढ़ ऑल वेदर मार्ग के तहत सड़क को बनाया जा रहा है, जो सामरिक दृष्टि से उत्तराखंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है. इस दौरान उन्होंने कहा गढ़वाल मंडल में चार धाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को ऋषिकेश में सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है इसलिए ऋषिकेश से नेपाली फार्म से 19 किलोमीटर का एलिवेटेड बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा बनाया जाना है. जिसके लिए 94 करोड़ की स्वीकृति भी मिल चुकी है. इसी प्रकार चारधाम मार्ग पर कई स्थानों पर टू लेन किए जाने को लेकर भी केंद्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है.