ETV Bharat / state

केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी का दौरा, हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक पर बोले, यह कार्यकर्ताओं के विश्वास की जीत - MINISTER BHAGIRATH CHAUDHRY VISIT

केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी एक दिवसीय दौरे के तहत डूंगरपुर पहुंचे. भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

Minister Bhagirath Chaudhry Visit
मंत्री चौधरी के डूंगरपुर पहुंचने पर स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता (Photo ETV Bharat dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 8, 2024, 6:37 PM IST

डूंगरपुर: केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी मंगलवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान चौधरी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की हैट्रिक पर कहा कि हरियाणा में कार्यकर्ताओं और जनता के विश्वास की जीत है. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू में भी भाजपा ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा किसी परिवार और मां-बेटे की पार्टी नहीं है. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. आने वाले समय में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनेगा. वहीं, इस मौके पर उन्होंने राजस्थान में होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर भाजपा की जीत का दावा भी किया.

मंत्री चौधरी के डूंगरपुर पहुंचने पर स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता. (ETV Bharat dungarpur)

पढ़ें: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी का कांग्रेस पर करारा वार, बोले-किसानों की दुश्मन है कांग्रेस

गहलोत अपने गिरेबां में झांके: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भाजपा की सरकार को सर्कस बताने वाले बयान पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह के बयान देने से पहले वे अपनी खुद की गिरबां में झांके. सर्कस सरकार बताने वाले खुद अपने समय में होटलों में सर्कस कर रहे थे. इधर, अपने दौरे के दौरान केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कारावाडा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली. मंत्री चौधरी के डूंगरपुर आगमन पर सर्किट हाउस पर नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.

डूंगरपुर: केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी मंगलवार को डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान चौधरी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की हैट्रिक पर कहा कि हरियाणा में कार्यकर्ताओं और जनता के विश्वास की जीत है. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू में भी भाजपा ने पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा किसी परिवार और मां-बेटे की पार्टी नहीं है. भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. आने वाले समय में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनेगा. वहीं, इस मौके पर उन्होंने राजस्थान में होने वाले उपचुनाव में सभी सीटों पर भाजपा की जीत का दावा भी किया.

मंत्री चौधरी के डूंगरपुर पहुंचने पर स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता. (ETV Bharat dungarpur)

पढ़ें: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी का कांग्रेस पर करारा वार, बोले-किसानों की दुश्मन है कांग्रेस

गहलोत अपने गिरेबां में झांके: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भाजपा की सरकार को सर्कस बताने वाले बयान पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह के बयान देने से पहले वे अपनी खुद की गिरबां में झांके. सर्कस सरकार बताने वाले खुद अपने समय में होटलों में सर्कस कर रहे थे. इधर, अपने दौरे के दौरान केन्द्रीय मंत्री चौधरी ने चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कारावाडा में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली. मंत्री चौधरी के डूंगरपुर आगमन पर सर्किट हाउस पर नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ, उपसभापति सुदर्शन जैन सहित अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.