खूंटी: लंबे समय से बाइपास सड़क की मांग कर रहे शहरवासियों को आज केंद्र सरकार तोहफा देने जा रही है. एक ओर जहां इससे शहरवासियों में खुशी का माहौल है, वहीं कांग्रेस इसे चुनावी स्टंट बता रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिसे जितनी समझ. वह वैसी ही बात करेगा.
शहरवासियों की बहुप्रतीक्षित बाइपास रोड की मांग आज रविवार को पूरी हो जायेगी. केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज कचहरी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल होंगे और 2047.88 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बाइपास और फोर लेन सड़क का शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 492.25 करोड़ रुपये की लागत से रांची-खूंटी रोड (मौजूदा) और 48.16 किलोमीटर खूंटी-कर्रा-बेड़ो दो-लेन सड़क के चौड़ीकरण का भी ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे.
कई जिला के लोगों को होगा लाभ
इस योजना के तहत तुपुदाना (एनएच 20, पुराना 75ई) से कुंडीवर टोली तक रांची-खूंटी फोर लेन बाइपास सड़क बनेगी, जो रांची, खूंटी और चाईबासा जिले को जोड़ेगी. करीब 138 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण के बाद यह भविष्य में प्रस्तावित संबलपुर-रांची एक्सप्रेसवे इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा होगी. साथ ही, रांची-गुमला (एनएच 23), खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा (एनएच 143 डी), गुमला-सिमडेगा-राउरकेला (एनएच 143) और रांची-चाईबासा (एनएच 20) तक लोगों को अच्छी कनेक्टिविटी और आसान आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी.
खूंटी में 2500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली बाइपास रोड समेत अन्य योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. कार्यक्रम में झारखंड के पथ निर्माण विभाग मंत्री बसंत सोरेन, रांची सांसद संजय सेठ, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, कोचे मुंडा और हटिया विधायक भी शामिल होंगे.
शहरवासियों में उत्साह
बाइपास सड़क निर्माण शुरू होने की खबर से शहरवासियों में काफी खुशी है. कई लोग इसे खूंटी के लिए अद्भुत तोहफा बता रहे हैं. फोरलेन बाइपास और रांची-खूंटी रोड के चौड़ीकरण के शिलान्यास को लेकर लोगों में चौतरफा उत्साह है. लोगों ने कहा कि देर से ही सही, लेकिन क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा का आभार है. शहरवासियों का कहना है कि जिस गति से इसका शिलान्यास किया जा रहा है, उसी गति से यदि इसका निर्माण कराया जाये, तो उनका सपना साकार हो जायेगा.
शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर राजनीति
वहीं कांग्रेस ने खूंटी सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के कार्यकाल पर तंज कसा है. जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने जहां इसे चुनावी सुगुफा बताया है, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष कालीचरण मुंडा ने कहा कि खूंटी संसदीय क्षेत्र से गायब रहने वाले सांसद जनता के करीब आने के लिए शिलान्यास कर रहे हैं. कालीचरण मुंडा ने सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि सांसद का काम उनके प्रतिनिधि ने किया और सांसद क्षेत्र से गायब रहे. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले वह शिलान्यास कर लोगों को लॉलीपॉप देने आ रहे हैं. वहीं खूंटी सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें जितना समझ में आएगा, उतनी बात करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपना इतिहास उठाकर देखना चाहिए कि उन्होंने क्या किया है.
यह भी पढ़ें: वर्षों बाद खूंटीवासियों का सपना होगा साकार, 1100 करोड़ की लागत से जल्द बनेगी बाइपास सड़क
यह भी पढ़ें: कोडरमा में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई, बाई पास के सर्विस रोड पर स्थित गैरजों को कराया गया खाली
यह भी पढ़ें: रजौली टू कोडरमा फोरलेन के निर्माण कार्य को लेकर विवाद, तिलैया बाईपास में रैयतों और एनएचआई के बीच गतिरोध जारी