नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सिर्फ दिल्ली में 65000 करोड़ का रोड बनवाया है. दिल्ली सहारनपुर देहरादून एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है. दिसंबर तक इसे पूरा कर लिया जाएगा. इससे उत्तर पूर्वी दिल्ली में न केवल जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि दिल्ली से देहरादून महज दो घंटे में पहुंचा जा सकेगा.
नितिन गडकरी ने कहा कि 60 साल में जो कांग्रेस नहीं कर सकी वह 10 साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने कर दिया और हम आज आपके सामने आए हैं तो वह 10 साल के रिपोर्ट कार्ड लेकर आए हैं. जब मैं वाटर रिसोर्सेज मंत्रालय में था तो उस वक्त यमुना को शुद्ध करने के लिए 6500 करोड़ रुपये दिए और अनेक जगह पर शुद्ध करने के लिए प्रोजेक्ट लगाए गए थे. दिल्ली के अंदर 23 ऐसे प्रोजेक्ट थे जिसपर अगर काम कर लिया जाता तो दिल्ली को 2070 तक पानी की कमी नहीं होती और आज हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अभी 23 में से 17 प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है. आज दिल्ली के अंदर तीन कूड़े के पहाड़ बने हुए हैं, जिसमें से हमने गाजीपुर लैंडफिल्ड साइट से 30 लाख टन कचड़ा को कम करके 7 मीटर ऊंचाई को कम किया था पर बाद में केजरीवाल सरकार ने काम नहीं किया.
उन्होंने कहा कि ओखला के अंदर हमने एशिया का सबसे बड़ा एसटीपी प्लांट लगाया था और 665 करोड़ रुपये, कोंडली में 240 करोड़ रुपये में, रीठाला के अंदर 218 करोड़ रुपये की लागत से काम किया गया. कालिंदी कुज के पास 10,000 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट बनाने का काम किया है. दिल्ली के अंदर प्रदूषण और गंदगी को हटाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कोई प्रयास ही नहीं हुआ. हमने यूआर-2 प्रोजेक्ट जो 74 किलोमीटर का 6 लेन है और 8000 करोड़ रुपये का है, जो जल्द ही पूरा होकर आपके लिए तैयार हो जाएगा. नजफगढ़ से नागलोई तक का काम पूरा हो गया है. इसके कारण धौला कुंआ से गुड़गांव के 40 फीसदी जाम खत्म हो जाएगा. अगर देश को विश्व की सबसे बड़ी ताकत बनाना चाहते हो, अगर भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर का देश बनाना चाहते हो, देश को विश्व गुरु बनाना चाहते हो तो आपको सही नीति और सही नेतृत्व की जरुरत है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए हमने इलेक्ट्रिक बसें लाई, पांच साल के अंदर देश के अन्य शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ जाएगी. टेक्नोलॉजी आगे बढ़ने से पूरे देश की ताकत बढ़गी और अर्थव्यवस्था में सुधार होगा इसलिए हमारी सरकार ने यही किया है. भाजपा ने कर्मठ प्रत्याशी उतारे हैं और अगर आप उन्हें समर्थन देते हैं तो वह आप सबकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी. दिल्ली को जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और ध्वनी प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और दिल्लीवालों के 10 साल उम्र और बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें : एक क्लिक में जानें दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों का हाल, 25 मई को होना है मतदान
ये भी पढ़ें : 'आपने पंजे का बटन दबाया तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा', कन्हैया के समर्थन में बोले केजरीवाल