ETV Bharat / state

देश की जनता का भविष्य तय करेगा ये चुनाव, विकास के लिए सोच समझकर वोट करें लोग: नितिन गडकरी - Nitin Gadkari rally Kutlehar Una - NITIN GADKARI RALLY KUTLEHAR UNA

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी बुधवार को जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. नितिन गडकरी ने कहा कि देश की जनता ने 60 वर्ष तक कांग्रेस को देश की बागडोर संभालने का मौका दिया और कांग्रेस हर बार गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन गरीबी को दूर नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और भाजपा यहां पर पर्यटन विकास करते हुए लोगों को रोजगार और स्वरोजगार देना चाहती है.

NITIN GADKARI RALLY KUTLEHAR UNA
मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 5:41 PM IST

Updated : May 29, 2024, 6:26 PM IST

ऊना: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी बुधवार को जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के टक्का गांव में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ नितिन गडकरी का जोरदार नारेबाजी के बीच स्वागत किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि यह चुनाव न तो लोकसभा के प्रत्याशियों के भविष्य को तय करेगा न ही कांग्रेस और भाजपा के भविष्य को, उन्होंने कहा कि इस चुनाव से देश की जनता का भविष्य तय होगा और देश की जनता के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पिछले 10 साल से सफलतापूर्वक कई योजनाओं को सिरे चढ़ा रही है. यदि लोग अपने प्रदेश का विकास चाहते हैं अपना विकास चाहते हैं तो उन्हें यह सोच समझकर वोट करना होगा कि कौन सा नेता इस विकास के रथ को आगे बढ़ा सकता है.

हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं: नितिन गडकरी ने कहा कि देश की जनता ने 60 वर्ष तक कांग्रेस को देश की बागडोर संभालने का मौका दिया और कांग्रेस हर बार गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन गरीबी को दूर नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और भाजपा यहां पर पर्यटन विकास करते हुए लोगों को रोजगार और स्वरोजगार देना चाहती है. इसके लिए सबसे पहले बिजली पानी और सड़क जैसी सुविधाओं को हिमाचल प्रदेश में मजबूत करने की आवश्यकता है. इस कड़ी में जो काम कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर पाई उसे भाजपा की सरकार ने 10 साल में हिमाचल प्रदेश के अंदर करके दिखाया.

ईमानदार और मेहनती सरकार की आवश्यकता: उन्होंने कहा कि देश को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए आवश्यक है कि यहां पर एक ईमानदार और मेहनती सरकार हो, जिसके लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार देश की बागडोर सौंपी जाए. इस दौरान मंच भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सिंह सत्ती, कुटलैहड़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो , पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, भाजपा के जिला अध्यक्ष बलवीर चौधरी मौजूद रहे.

धर्मशाला के चुनावी रण में सीएम सुक्खू बने जग्गी के 'सारथी', नए घर में अकेले ही मोर्चे पर डटे सुधीर शर्मा - Dharamshala by election

ऊना: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी बुधवार को जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के टक्का गांव में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ नितिन गडकरी का जोरदार नारेबाजी के बीच स्वागत किया.

जनसभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि यह चुनाव न तो लोकसभा के प्रत्याशियों के भविष्य को तय करेगा न ही कांग्रेस और भाजपा के भविष्य को, उन्होंने कहा कि इस चुनाव से देश की जनता का भविष्य तय होगा और देश की जनता के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पिछले 10 साल से सफलतापूर्वक कई योजनाओं को सिरे चढ़ा रही है. यदि लोग अपने प्रदेश का विकास चाहते हैं अपना विकास चाहते हैं तो उन्हें यह सोच समझकर वोट करना होगा कि कौन सा नेता इस विकास के रथ को आगे बढ़ा सकता है.

हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाएं: नितिन गडकरी ने कहा कि देश की जनता ने 60 वर्ष तक कांग्रेस को देश की बागडोर संभालने का मौका दिया और कांग्रेस हर बार गरीबी हटाओ का नारा देती रही, लेकिन गरीबी को दूर नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे छोटे राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और भाजपा यहां पर पर्यटन विकास करते हुए लोगों को रोजगार और स्वरोजगार देना चाहती है. इसके लिए सबसे पहले बिजली पानी और सड़क जैसी सुविधाओं को हिमाचल प्रदेश में मजबूत करने की आवश्यकता है. इस कड़ी में जो काम कांग्रेस 60 सालों में नहीं कर पाई उसे भाजपा की सरकार ने 10 साल में हिमाचल प्रदेश के अंदर करके दिखाया.

ईमानदार और मेहनती सरकार की आवश्यकता: उन्होंने कहा कि देश को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए आवश्यक है कि यहां पर एक ईमानदार और मेहनती सरकार हो, जिसके लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार देश की बागडोर सौंपी जाए. इस दौरान मंच भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सिंह सत्ती, कुटलैहड़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी देवेंद्र कुमार भुट्टो , पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, भाजपा के जिला अध्यक्ष बलवीर चौधरी मौजूद रहे.

धर्मशाला के चुनावी रण में सीएम सुक्खू बने जग्गी के 'सारथी', नए घर में अकेले ही मोर्चे पर डटे सुधीर शर्मा - Dharamshala by election

Last Updated : May 29, 2024, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.