नई दिल्ली: बीजेपी सोमवार से सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. देशभर में इस समय बीजेपी के तकरीबन 17 करोड़ से अधिक सदस्य हैं. सोमवार को यह संख्या जीरो हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पहले सदस्य बनने के साथ ही बीजेपी के सदस्यता अभियान लॉचिंग होगी. केंद्रीय राज्य मंत्री और दिल्ली से बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने ETV Bharat को बताया कि बीजेपी का परिवार लगातार बढ़ रहा है और तीसरी बार केंद्र में मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है.
हर्ष मल्होत्रा ने कहा है कि बीजेपी विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. 17 करोड़ से अधिक सदस्य वाली हमारी पार्टी है. हर 6 साल के बाद बीजेपी अपनी सदस्यता दोबारा लेती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान को शुरू करेंगे. पिछले 10 वर्षों में देश में बीजेपी की जो सरकार चली है, वह मौलिक बात के साथ चली है. भारत का सम्मान विश्व स्तर पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण हमें मिला है. रुस- यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध को लेकर पूरा विश्व पीएम मोदी की तरफ देख रहा है. इतना ओजस्वी नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के पास है. इस कारण से मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी पुनः 17 करोड़ से ज्यादा सदस्यों की पार्टी बनेगी.
उन्होंने देशवासियों से भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनने की अपील की और देश को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं. इस सदस्यता अभियान के तहत मिस्ड कॉल, नमो ऐप, वेबसाइट और क्यूरआर कोड स्कैन करके कोई भी व्यक्ति सदस्य बन सकता हैं.
ये भी पढ़ें: कालकाजी मंदिर में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हेल्थ कैंप का किया निरीक्षण, केजरीवाल शासन को बताया अराजक