ETV Bharat / state

दिल्ली में हेल्थ अवेयरनेस पर वॉकथॉन, मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने दिखाई हरी झंडी - walkathon by VSI - WALKATHON BY VSI

Walkathon by VSI: राजधानी में वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया की तरफ से वॉकथॉन के आयोजन में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा पहुंचे और हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और कल्याण को आगे बढ़ाना होगा.

वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा वॉकथॉन का आयोजन
वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा वॉकथॉन का आयोजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 4, 2024, 12:11 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल वैस्कुलर डे से पहले वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया (वीएसआई) द्वारा एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया. इसे सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हरी झंडी दिखाई. कार्यक्रम में सांसद योगेंद्र चंदोलिया, लेफ्टिनेंट जनरल साधना एस नायर, वीएसएम, डीजीएमएस (सेना) भी उपस्थित व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इसमें दिल्ली से 3,000 प्रतिभागियों और 29 शहरों के कुल 15,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया

इस पहल पर वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया के सचिव डॉ. तपीश साहू ने कहा, "हमारा उद्देश्य वैस्कुलर स्वास्थ्य देखभाल ढांचे की स्थापना करके उसे आगे बढ़ाना है. पूरे देश में जबरदस्त प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक है. इतने महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए इतने सारे लोगों को एक साथ आते देखना प्रेरणादायक है. वहीं मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जागरूकता बढ़ाकर और निवारक उपायों को बढ़ावा देकर, कई व्यक्तियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं. सरकार ऐसे प्रयासों का पूरा समर्थन करती है जिनका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें- 'हर रोज करें एक की मदद, गुस्‍सा छोड़ें और सीखना रखें जारी', स्‍पेशल CP एसके गौतम ने युवा IPS को द‍िए खास गुरुमंत्र

वैस्कुलर रोगों की रोकथाम के लिए एक बहुआयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है. इसमें स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखना, नियमित शारीरिक गतिविधि और नियमित चिकित्सा जांच शामिल है. फलों, सब्जियों और साबुत अनाज से भरपूर संतुलित आहार और धूम्रपान और अत्यधिक शराब के सेवन से परहेज, वैस्कुलर स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके अतिरिक्त जीवनशैली में बदलाव के माध्यम से स्थितियों को प्रबंधित करने से वैस्कुलर जटिलताओं के जोखिम को काफी कम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन, अभिभावकों ने कहा- बच्चों में आया सुधार

नई दिल्ली: नेशनल वैस्कुलर डे से पहले वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया (वीएसआई) द्वारा एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया. इसे सड़क, परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हरी झंडी दिखाई. कार्यक्रम में सांसद योगेंद्र चंदोलिया, लेफ्टिनेंट जनरल साधना एस नायर, वीएसएम, डीजीएमएस (सेना) भी उपस्थित व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इसमें दिल्ली से 3,000 प्रतिभागियों और 29 शहरों के कुल 15,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया

इस पहल पर वैस्कुलर सोसाइटी ऑफ इंडिया के सचिव डॉ. तपीश साहू ने कहा, "हमारा उद्देश्य वैस्कुलर स्वास्थ्य देखभाल ढांचे की स्थापना करके उसे आगे बढ़ाना है. पूरे देश में जबरदस्त प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक है. इतने महत्वपूर्ण उद्देश्य के लिए इतने सारे लोगों को एक साथ आते देखना प्रेरणादायक है. वहीं मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि जागरूकता बढ़ाकर और निवारक उपायों को बढ़ावा देकर, कई व्यक्तियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं. सरकार ऐसे प्रयासों का पूरा समर्थन करती है जिनका उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें- 'हर रोज करें एक की मदद, गुस्‍सा छोड़ें और सीखना रखें जारी', स्‍पेशल CP एसके गौतम ने युवा IPS को द‍िए खास गुरुमंत्र

वैस्कुलर रोगों की रोकथाम के लिए एक बहुआयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है. इसमें स्वस्थ जीवन शैली बनाए रखना, नियमित शारीरिक गतिविधि और नियमित चिकित्सा जांच शामिल है. फलों, सब्जियों और साबुत अनाज से भरपूर संतुलित आहार और धूम्रपान और अत्यधिक शराब के सेवन से परहेज, वैस्कुलर स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसके अतिरिक्त जीवनशैली में बदलाव के माध्यम से स्थितियों को प्रबंधित करने से वैस्कुलर जटिलताओं के जोखिम को काफी कम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन, अभिभावकों ने कहा- बच्चों में आया सुधार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.