ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार को मिलना चाहिए भारत रत्न', JDU के बाद अब गिरिराज सिंह ने भी कर दी मांग - GIRIRAJ SINGH

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बिहार को ऊंचाई पर पहुंचाया है.

Giriraj Singh
गिरिराज सिंह ने की नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Dec 25, 2024, 7:25 PM IST

बेगूसराय: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार उनके 'मनमुताबिक' फैसले लिए जा रहे हैं. अब फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनको भारत रत्न देने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि सीएम इस सर्वोच्च सम्मान के हकदार हैं, लिहाजा उनको सम्मानित किया जाना चाहिए.

गिरिराज ने की नीतीश को भारत रत्न देने की मांग: कभी नीतीश कुमार के धुर विरोधी रहे गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू-राबड़ी राज में बिहार जिस बदहाली में था, वहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न केवल बाहर निकाला बल्कि एक ऊंचाई तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि सीएम की सेवा को देखते हुए उनको देश का सबसे बड़ा पुरस्कार 'भारत रत्न' मिलना चाहिए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने ओड़िशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक को भी सम्मानित करने की मांग की.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (ETV Bharat)

"नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने बिहार को एक ऊंचाई पर ले जाने का काम किया है. उड़ीसा में नवीन पटनायक ने भी वर्षों तक सेवा की है. ऐसे व्यक्ति को देश में पुरस्कृत करने की जरूरत है. चाहे जिस भी पद से स्वीकार किया जाए. उन्हें भारत रत्न जैसे चीजों से नवाजा जाए. "- गिरिराज सिंह, कपड़ा केंद्रीय मंत्री

नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय स्थित गांधी स्टेडियम में नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेयी पवेलियन का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि 2025 मे होने वाले बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

लालू यादव पर बोला हमला: गिरिराज सिंह ने कहा कि आज की नई पीढ़ी को नहीं पता लेकिन जिन लोगों ने 30 साल पहले के बिहार को देखा है, वह जानते हैं कि लालू यादव के जंगलराज में बिहार में कैसी कुव्यवस्था थी. सड़कें किस हाल में थी. स्कूल और अस्पताल का क्या हाल था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष जितना भी दावा कर ले लेकिन 2025 में फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी.

बांग्लादेशी घुसपैठिये पर क्या बोले?: केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठिये का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब देश की सरकार और समाज ऐसे लोगों को चिह्नित करे. बांग्लादेशी सिर्फ बिहार के विभिन्न जिलों के लिए ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों की सामाजिक समरसता के लिए खतरा है.

ये भी पढे़ं:

'CM नीतीश को दिया जाए भारत रत्न', पटना में JDU नेताओं ने लगाया पोस्टर - Nitish Kumar

नीतीश कुमार को मिलना ही चाहिए भारत रत्न, JDU की मांग पर जीतन राम मांझी ने रखी ये बड़ी शर्त

' पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी तो बचाइये...' नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर RJD का हमला - Demand for Bharat Ratna for Nitish

बेगूसराय: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों के बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार उनके 'मनमुताबिक' फैसले लिए जा रहे हैं. अब फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनको भारत रत्न देने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि सीएम इस सर्वोच्च सम्मान के हकदार हैं, लिहाजा उनको सम्मानित किया जाना चाहिए.

गिरिराज ने की नीतीश को भारत रत्न देने की मांग: कभी नीतीश कुमार के धुर विरोधी रहे गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू-राबड़ी राज में बिहार जिस बदहाली में था, वहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न केवल बाहर निकाला बल्कि एक ऊंचाई तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि सीएम की सेवा को देखते हुए उनको देश का सबसे बड़ा पुरस्कार 'भारत रत्न' मिलना चाहिए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने ओड़िशा के पूर्व सीएम नवीन पटनायक को भी सम्मानित करने की मांग की.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (ETV Bharat)

"नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने बिहार को एक ऊंचाई पर ले जाने का काम किया है. उड़ीसा में नवीन पटनायक ने भी वर्षों तक सेवा की है. ऐसे व्यक्ति को देश में पुरस्कृत करने की जरूरत है. चाहे जिस भी पद से स्वीकार किया जाए. उन्हें भारत रत्न जैसे चीजों से नवाजा जाए. "- गिरिराज सिंह, कपड़ा केंद्रीय मंत्री

नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय स्थित गांधी स्टेडियम में नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेयी पवेलियन का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि 2025 मे होने वाले बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

लालू यादव पर बोला हमला: गिरिराज सिंह ने कहा कि आज की नई पीढ़ी को नहीं पता लेकिन जिन लोगों ने 30 साल पहले के बिहार को देखा है, वह जानते हैं कि लालू यादव के जंगलराज में बिहार में कैसी कुव्यवस्था थी. सड़कें किस हाल में थी. स्कूल और अस्पताल का क्या हाल था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष जितना भी दावा कर ले लेकिन 2025 में फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी.

बांग्लादेशी घुसपैठिये पर क्या बोले?: केंद्रीय मंत्री ने एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठिये का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब देश की सरकार और समाज ऐसे लोगों को चिह्नित करे. बांग्लादेशी सिर्फ बिहार के विभिन्न जिलों के लिए ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्यों की सामाजिक समरसता के लिए खतरा है.

ये भी पढे़ं:

'CM नीतीश को दिया जाए भारत रत्न', पटना में JDU नेताओं ने लगाया पोस्टर - Nitish Kumar

नीतीश कुमार को मिलना ही चाहिए भारत रत्न, JDU की मांग पर जीतन राम मांझी ने रखी ये बड़ी शर्त

' पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी तो बचाइये...' नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पर RJD का हमला - Demand for Bharat Ratna for Nitish

Last Updated : Dec 25, 2024, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.