बेगूसराय : बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान पर कड़ा हमला किया. जिसमें खरगे ने कहा था कि अगले चुनाव में मोदी के जीतने पर लोकतंत्र खत्म हो जाएगा. गिरिराज सिंह ने कहा कि, खरगे जी अपने दिल से जानिए पराये दिल का हाल की कहानी दुहरा रहे हैं. उनकी पार्टी कांग्रेस ने जो किया है, उसी नजर से दूसरे को देखते हैं. इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र की हत्या की. लोकतंत्र की हत्या करने वाली पार्टी के अध्यक्ष भविष्य वक्ता बन रहे हैं और अंदाजा लगा रहे हैं.
"कांग्रेस भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पानी पी-पी कर गाली दे रही है. अब कैसा लोकतंत्र चाहते हैं. लोकतंत्र का यह स्वर्णिम दौर है. मैं समझता हूं कि आने वाले दिन में भारत विश्व गुरु भी बनेगा और भारत के अंदर लोकतंत्र खूब खिलता और फलता रहेगा. इस तरह के दुष्परिणामों से कुछ होने वाला नहीं है. नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता गिरने वाली नहीं है. आप अपनी चिंता करें."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
इमाम के खिलाफ फतवा जारी होने पर भड़के गिरिराज : वहीं गिरिराज सिंह ने एक इमाम के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लिए जाने पर, जारी हुए फतवा पर भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि ये दुखद है. हिन्दू धर्म में कोई आये, चाहे मुस्लमान भी आये तो उनका स्वागत है. गिरिराज सिंह ने कहा कि यह मुस्लिम धर्म इतने कट्टरपंथी होते जा रहे हैं कि जो इनका धर्म नहीं माने तो वो काफिर हो जाये. उस पर जजिया लगे, वह भी ना हो तो उसका तन सिर से जुदा हो जाए.
'सब के पूर्वज राज थे' : गिरिराज सिंह ने कहा कि इमाम ने अच्छा काम किया है, जो लोग मुस्लिम धर्म को बदनाम करते हैं. वही ऐसी बात करते हैं. किसी धर्म में किसी धर्म का सम्मान करने पर उसका तिरस्कार करना, फतवा जारी करना, ये धर्म के खिलाफ है. हिन्दू हो या मुसलमान सब के पूर्वज राम थे. उन्होंने कहा कि इंडोनेसिया में गरुड़ रखा जा रहा है और यहां के लोग अंग्रेजी पढ़ रहे हैं. असल मे यहां नया मियां ढेर प्याज खाते हैं.
ये भी पढ़ें : 'बिहार में जंगल राज नहीं आने देगी BJP', नीतीश की NDA में वापसी पर बोले गिरिराज सिंह