बदायूं: केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने बदायूं में गुरुवार को केंद्र सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों को निशुल्क सहायता उपकरण वितरित किए. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन ग्राउंड में उपस्थित जन समूह को सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में भी बताया. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संगठन की नीति सिर्फ भाजपा में चलती है. कुछ लोग गलत हवा चला रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता निष्ठावान हैं.
केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा आज बदायूं पहुंचे. पुलिस लाइन ग्राउंड पर उन्होंने एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल के साथ-साथ अन्य सहायता उपकरण भी वितरित किए. कार्यक्रम के बाद बीएल वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य के मुद्दे पर कहा कि भाजपा बड़ा परिवार है.
मैं दिल्ली रहता हूं लेकिन उत्तर प्रदेश आता हूं तो सभी नेताओं से मिलता हूं. ऐसे ही उत्तर प्रदेश के नेता जब दिल्ली जाते हैं तो सभी नेताओं से मिलते हैं. भाजपा जैसे निष्ठावान कार्यकर्ता किसी अन्य पार्टी में मिलने वाले नहीं है.
मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा जारी किए गए फरमान को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से ऐसा किया होगा. इसमें किसी को ऐतराज नहीं होना चाहिए. उन्होंने इंडी एलाइंस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें यही जीत लगती है तो ऐसी जीत लेकर वह विपक्ष में ही बैठे रहें. समाजवादी पार्टी के मुद्दे पर उन्होंने कहा की नाम इसका समाजवादी है लेकिन पार्टी पूरी परिवारवादी है.
ये भी पढ़ेंः भाजपा में घमासान; अखिलेश का मानसून ऑफर, केशव मौर्य के तेवर...क्या गिर जाएगी योगी की सरकार