ETV Bharat / state

'बेल मिली है क्लीन चिट नहीं', अरविंद केजरीवाल पर मोदी के मंत्री का निशाना - Union Minister BL Verma - UNION MINISTER BL VERMA

BL Verma Attacks Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं. आम आदमी पार्टी इसे सत्य की जीत बता रहे हैं. हालांकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि उनको बेल मिली है, वह बरी नहीं हुए हैं. बिहार दौरे पर आए केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल शर्मा ने भी उन पर तंज कसते हुए कहा कि जश्न तो वे लोग ऐसे मना रहे हैं, जैसे कि क्लीन चिट मिल गया हो.

Union Minister BL Verma
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2024, 8:15 AM IST

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा (ETV Bharat)

मोतिहारी: इन दिनों देशभर में बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है. इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा बिहार दौरे पर आए हैं. शनिवार को वह पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के मोतिहारी और शिवहर लोकसभा क्षेत्र के मधुबन विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान के तहत पार्टी के सदस्य बने. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की अपील की.

केजरीवाल पर बोला जोरदार हमला: पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल जमानत पर जेल से बाहर निकले हैं लेकिन वह तो ऐसे जश्न मना रहे हैं, जैसे कि उनको क्लीन चिट मिल गया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने छह महीने तक उनको जेल में रखा और इतने दिनों तक जमानत नहीं मिलना ही इस बात को साबित करता है कि वह (केजरीवाल) अपराध में संलिप्त हैं. इसलिए वह ज्यादा जश्न नहीं मनाएं, क्योंकि कोर्ट के निर्देश पर वह जल्द ही फिर से जेल के अंदर ही होंगे.

Union Minister BL Verma
मोतिहारी में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा (ETV Bharat)

"केजरीवाल जी बाहर निकले हैं. 6 महीनों तक वह जेल में थे, अब कोर्ट के आदेश के बाद बाहर आए हैं. वह तो ऐसे जश्न मना रहे हैं जैसे कि उनको क्लीन चिट मिल गया हो. मैं कहूंगा कि इतने दिनों तक जमानत न मिलना ही इस बात का द्योदक है कि कहीं न कहीं वह अपराध में संलिप्त हैं. मुझे लगता है कि कोर्ट के निर्देश के ही अनुसार वह फिर से जेल जाएंगे."- बीएल शर्मा, केंद्रीय राज्यमंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग

सदस्यता अभियान पर क्या बोले?: मोतिहारी में बीजेपी सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए बीएल वर्मा ने कहा कि 2 सितंबर से हमारा नया सदस्यता अभियान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो सितंबर को हमारे पहले सदस्य बने हैं. सदस्यता अभियान का पहला चरण 2 सितंबर से 25 सितंबर तक का है. संगठन का विशेष सदस्यता पर्व 11 सितंबर से 17 सितंबर का है, जिस दौरान ज्यादा-से-ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य है. भारतीय जनता पार्टी 2014 में ही दुनिया की सबसे बड़ी सदस्यों वाली पार्टी बन गई. इस बार हमलोग अपना रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाएंंगे. एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान का तीसरा चरण चलेगा.

Union Minister BL Verma
राधा मोहन सिंह के साथ बीएल वर्मा (ETV Bharat)

'खुद का रिकॉर्ड तोड़ेगी बीजेपी': वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी दी और कहा कि आप लोग हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाएं. हम सभी खुद पार्टी का अधिक से अधिक सदस्य बनाएंंगे और दूसरों को भी सदस्य बनाने के लिए प्रेरित करेंगे. आप लोगों के प्रयास से सदस्य के मामले में भाजपा खुद का रिकॉर्ड इस बार तोड़ देगी.

ये भी पढ़ें:

2025 की चुनावी तैयारियों का श्रीगणेश, 1 करोड़ नये सदस्य के लक्ष्य के साथ बिहार बीजेपी ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत - BIHAR BJP

'इन लोगों का भारत की धरती पर जन्म लेना धिक्कार है', बोले- विजय कुमार सिन्हा- 'तेजस्वी प्रमाण के साथ करें बात' - Vijay Kumar Sinha

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा (ETV Bharat)

मोतिहारी: इन दिनों देशभर में बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है. इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा बिहार दौरे पर आए हैं. शनिवार को वह पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के मोतिहारी और शिवहर लोकसभा क्षेत्र के मधुबन विधानसभा क्षेत्र में सदस्यता अभियान के तहत पार्टी के सदस्य बने. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने की अपील की.

केजरीवाल पर बोला जोरदार हमला: पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल जमानत पर जेल से बाहर निकले हैं लेकिन वह तो ऐसे जश्न मना रहे हैं, जैसे कि उनको क्लीन चिट मिल गया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने छह महीने तक उनको जेल में रखा और इतने दिनों तक जमानत नहीं मिलना ही इस बात को साबित करता है कि वह (केजरीवाल) अपराध में संलिप्त हैं. इसलिए वह ज्यादा जश्न नहीं मनाएं, क्योंकि कोर्ट के निर्देश पर वह जल्द ही फिर से जेल के अंदर ही होंगे.

Union Minister BL Verma
मोतिहारी में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा (ETV Bharat)

"केजरीवाल जी बाहर निकले हैं. 6 महीनों तक वह जेल में थे, अब कोर्ट के आदेश के बाद बाहर आए हैं. वह तो ऐसे जश्न मना रहे हैं जैसे कि उनको क्लीन चिट मिल गया हो. मैं कहूंगा कि इतने दिनों तक जमानत न मिलना ही इस बात का द्योदक है कि कहीं न कहीं वह अपराध में संलिप्त हैं. मुझे लगता है कि कोर्ट के निर्देश के ही अनुसार वह फिर से जेल जाएंगे."- बीएल शर्मा, केंद्रीय राज्यमंत्री, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग

सदस्यता अभियान पर क्या बोले?: मोतिहारी में बीजेपी सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए बीएल वर्मा ने कहा कि 2 सितंबर से हमारा नया सदस्यता अभियान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो सितंबर को हमारे पहले सदस्य बने हैं. सदस्यता अभियान का पहला चरण 2 सितंबर से 25 सितंबर तक का है. संगठन का विशेष सदस्यता पर्व 11 सितंबर से 17 सितंबर का है, जिस दौरान ज्यादा-से-ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य है. भारतीय जनता पार्टी 2014 में ही दुनिया की सबसे बड़ी सदस्यों वाली पार्टी बन गई. इस बार हमलोग अपना रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाएंंगे. एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान का तीसरा चरण चलेगा.

Union Minister BL Verma
राधा मोहन सिंह के साथ बीएल वर्मा (ETV Bharat)

'खुद का रिकॉर्ड तोड़ेगी बीजेपी': वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी दी और कहा कि आप लोग हर बूथ पर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाएं. हम सभी खुद पार्टी का अधिक से अधिक सदस्य बनाएंंगे और दूसरों को भी सदस्य बनाने के लिए प्रेरित करेंगे. आप लोगों के प्रयास से सदस्य के मामले में भाजपा खुद का रिकॉर्ड इस बार तोड़ देगी.

ये भी पढ़ें:

2025 की चुनावी तैयारियों का श्रीगणेश, 1 करोड़ नये सदस्य के लक्ष्य के साथ बिहार बीजेपी ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत - BIHAR BJP

'इन लोगों का भारत की धरती पर जन्म लेना धिक्कार है', बोले- विजय कुमार सिन्हा- 'तेजस्वी प्रमाण के साथ करें बात' - Vijay Kumar Sinha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.