ETV Bharat / state

सिमडेगा में पूसा कृषि विज्ञान मेला का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे उद्घाटन - Pusa Agricultural Science Fair

Pusa Agricultural Science Fair organized in Simdega. सिमडेगा में राष्ट्र स्तरीय पूषा कृषि विज्ञान मेला का आयोजन हो रहा है. पहली बार यह आयोजन झारखंड की धरती पर हो रहा है. मेले में किसानों को नई तकनीक के बारे में जानने को मिलेगा.

Union Minister Arjun Munda will inaugurate Pusa Agricultural Science Fair organized in Simdega
Union Minister Arjun Munda will inaugurate Pusa Agricultural Science Fair organized in Simdega
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 8:25 AM IST

सिमडेगा: जिले के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन आज केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा किया जाएगा. इसके मद्देनजर उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने जिले के संबंधित पदाधिकारियों के साथ कृषि मेला के साथ सफल आयोजन हेतु बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए.

सिमडेगा में पहली बार हो रहा है आयोजन

प्रत्येक वर्ष नई दिल्ली में आयोजित होने वाला प्रतिष्ठित पूसा कृषि विज्ञान मेला इस वर्ष 10 से 12 मार्च के दौरान अल्बर्ट एक्का स्टेडियम सिमडेगा झारखंड की धरती पर आयोजित होने जा रहा है. इस मेला का उदघाटन केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे. लाखों किसानों का पसंदीदा यह मेला, जो हर साल तीन दिनों तक नई दिल्ली में आयोजित होता था, इस बार पूर्वी भारत में कृषि क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए झारखंड के सिमडेगा जिला में किया जा रहा है. मेले के दौरान देश भर के विभिन्न कृषि संस्थान, कृषि विश्वविद्यालय व कृषि विज्ञान केंद्र नवीन तकनीकियों का प्रदर्शन करेंगे.

किसानों को मिलेगी नई तकनीक की जानकारी

इस मेले का मुख्य विषय 'कृषि उद्यमिता– समृद्ध किसान' है. उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मूल्य संवर्धन और फसल विविधता पर चर्चा की जाएगी. साथ ही आधुनिक कृषि और बागवानी की उन्नत तकनीकों को देखने का अवसर मिलेगा, जो उत्पादकता को बढ़ाने में मदद करती है. इसके अतिरिक्त मेले में कृषक संगठन, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल भी लगाया जाएगा. पूसा संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिससे किसानों को नवीन तकनीकों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा नई दिल्ली के निदेशक के मार्गदर्शन में यह मेला आयोजित किया जा रहा है. जिसमें सिमडेगा के जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र, आत्मा सहित अन्य विभागों द्वारा इस मेला में सहभागिता होगी.

सिमडेगा: जिले के अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में तीन दिवसीय पूसा कृषि विज्ञान मेला का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन आज केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा के द्वारा किया जाएगा. इसके मद्देनजर उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने जिले के संबंधित पदाधिकारियों के साथ कृषि मेला के साथ सफल आयोजन हेतु बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए.

सिमडेगा में पहली बार हो रहा है आयोजन

प्रत्येक वर्ष नई दिल्ली में आयोजित होने वाला प्रतिष्ठित पूसा कृषि विज्ञान मेला इस वर्ष 10 से 12 मार्च के दौरान अल्बर्ट एक्का स्टेडियम सिमडेगा झारखंड की धरती पर आयोजित होने जा रहा है. इस मेला का उदघाटन केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे. लाखों किसानों का पसंदीदा यह मेला, जो हर साल तीन दिनों तक नई दिल्ली में आयोजित होता था, इस बार पूर्वी भारत में कृषि क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए झारखंड के सिमडेगा जिला में किया जा रहा है. मेले के दौरान देश भर के विभिन्न कृषि संस्थान, कृषि विश्वविद्यालय व कृषि विज्ञान केंद्र नवीन तकनीकियों का प्रदर्शन करेंगे.

किसानों को मिलेगी नई तकनीक की जानकारी

इस मेले का मुख्य विषय 'कृषि उद्यमिता– समृद्ध किसान' है. उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मूल्य संवर्धन और फसल विविधता पर चर्चा की जाएगी. साथ ही आधुनिक कृषि और बागवानी की उन्नत तकनीकों को देखने का अवसर मिलेगा, जो उत्पादकता को बढ़ाने में मदद करती है. इसके अतिरिक्त मेले में कृषक संगठन, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉल भी लगाया जाएगा. पूसा संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिससे किसानों को नवीन तकनीकों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी.

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा नई दिल्ली के निदेशक के मार्गदर्शन में यह मेला आयोजित किया जा रहा है. जिसमें सिमडेगा के जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र, आत्मा सहित अन्य विभागों द्वारा इस मेला में सहभागिता होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.