सिमडेगा: जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोगड़ा और बांसजोर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज जिले के पाकरटांड़ और बांसजोर प्रखंड के एकलव्य आदर्श विद्यालय का उद्घाटन मेरे लिए गौरव का क्षण है. आज का दिन हमारे बच्चों की मुस्कान को, उनके विकसित भविष्य को और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में दृढ़ कदमों को समर्पित है.
पीएम मोदी शिक्षा और प्रोत्साहन पर दे रहे हैं जोरः अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार युवाओं को शिक्षा और प्रोत्साहन पर विशेष बल दे रही है. एकलव्य आदर्श सैद्धांतिक सिद्धांत की परिकल्पना जन-जातियों की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए किया गया है, ताकि सरल जन-जनजाति की प्रतिभाओं को शिक्षा से वंचित ना किया जा सके. अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की खेल की सुविधा भी मिलेगी.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिस योजना का शिलान्यास करती है उसका उद्घाटन भी करती है.
सिमडेगा के 10 प्रखंडों में बनेगा एकलव्य विद्यालयः डीसी
वहीं इस मौके पर सिमडेगा डीसी ने कहा कि बांसजोर और पाकरटांड़ प्रखंड के लिए आज का दिन गौरवशाली है. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की आधारशिला केंद्रीय मंत्री ने स्वयं रखी. उन्होंने बताया कि अभी सिमडेगा के 10 प्रखंडों में और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा. वहीं जो विद्यालय बनकर तैयार थे उनका आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उद्घाटन किया.
ये भी पढ़ें-