ETV Bharat / state

सिमडेगा में एकलव्य विद्यालय का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन, कहा- आदिवासी बच्चों को समग्र शिक्षा का मिलेगा लाभ - सिमडेगा में एकलव्य विद्यालय

Eklavya Vidyalaya in Simdega. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मंगलवार को सिमडेगा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एसटी विद्यार्थियों के लिए एकलव्य विद्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार आदिवासी बच्चों के शिक्षा के प्रति काफी गंभीर है.

http://10.10.50.75//jharkhand/27-February-2024/jh-sim-01-tribal-children-will-get-the-benefit-of-holistic-education-vis-byte-jh10018_27022024184517_2702f_1709039717_923.jpg
Eklavya Vidyalaya In Simdega
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2024, 9:41 PM IST

एकलव्य विद्यालय के उद्घाटन के बाद मीडिया को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा.

सिमडेगा: जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोगड़ा और बांसजोर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज जिले के पाकरटांड़ और बांसजोर प्रखंड के एकलव्य आदर्श विद्यालय का उद्घाटन मेरे लिए गौरव का क्षण है. आज का दिन हमारे बच्चों की मुस्कान को, उनके विकसित भविष्य को और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में दृढ़ कदमों को समर्पित है.

पीएम मोदी शिक्षा और प्रोत्साहन पर दे रहे हैं जोरः अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार युवाओं को शिक्षा और प्रोत्साहन पर विशेष बल दे रही है. एकलव्य आदर्श सैद्धांतिक सिद्धांत की परिकल्पना जन-जातियों की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए किया गया है, ताकि सरल जन-जनजाति की प्रतिभाओं को शिक्षा से वंचित ना किया जा सके. अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की खेल की सुविधा भी मिलेगी.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिस योजना का शिलान्यास करती है उसका उद्घाटन भी करती है.

सिमडेगा के 10 प्रखंडों में बनेगा एकलव्य विद्यालयः डीसी

वहीं इस मौके पर सिमडेगा डीसी ने कहा कि बांसजोर और पाकरटांड़ प्रखंड के लिए आज का दिन गौरवशाली है. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की आधारशिला केंद्रीय मंत्री ने स्वयं रखी. उन्होंने बताया कि अभी सिमडेगा के 10 प्रखंडों में और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा. वहीं जो विद्यालय बनकर तैयार थे उनका आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें-

सिमडेगा में विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लोगों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण

सिमडेगा में इंटरस्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का खेला गया फाइनल मैच, टाइगर क्लब कोरबा की टीम ने जीती ट्रॉफी

Video: सिमडेगा में डीएसई की पाठशाला

एकलव्य विद्यालय के उद्घाटन के बाद मीडिया को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा.

सिमडेगा: जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में निवास करने वाले आदिवासी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोगड़ा और बांसजोर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज जिले के पाकरटांड़ और बांसजोर प्रखंड के एकलव्य आदर्श विद्यालय का उद्घाटन मेरे लिए गौरव का क्षण है. आज का दिन हमारे बच्चों की मुस्कान को, उनके विकसित भविष्य को और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में दृढ़ कदमों को समर्पित है.

पीएम मोदी शिक्षा और प्रोत्साहन पर दे रहे हैं जोरः अर्जुन मुंडा

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार युवाओं को शिक्षा और प्रोत्साहन पर विशेष बल दे रही है. एकलव्य आदर्श सैद्धांतिक सिद्धांत की परिकल्पना जन-जातियों की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए किया गया है, ताकि सरल जन-जनजाति की प्रतिभाओं को शिक्षा से वंचित ना किया जा सके. अर्जुन मुंडा ने कहा कि इस एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की खेल की सुविधा भी मिलेगी.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिस योजना का शिलान्यास करती है उसका उद्घाटन भी करती है.

सिमडेगा के 10 प्रखंडों में बनेगा एकलव्य विद्यालयः डीसी

वहीं इस मौके पर सिमडेगा डीसी ने कहा कि बांसजोर और पाकरटांड़ प्रखंड के लिए आज का दिन गौरवशाली है. एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की आधारशिला केंद्रीय मंत्री ने स्वयं रखी. उन्होंने बताया कि अभी सिमडेगा के 10 प्रखंडों में और एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा. वहीं जो विद्यालय बनकर तैयार थे उनका आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें-

सिमडेगा में विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लोगों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण

सिमडेगा में इंटरस्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का खेला गया फाइनल मैच, टाइगर क्लब कोरबा की टीम ने जीती ट्रॉफी

Video: सिमडेगा में डीएसई की पाठशाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.