चन्दौली: लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चंदौली दौरे पर आए. यहां जिला बीजेपी कार्यालय में उन्होंने कलस्टर मीटिंग की. मीटिंग में गाजीपुर और चंदौली लोकसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं से चर्चा की और जीत का मंत्र दिया. साथ ही अबकी बार 400 के पार का नारा दिया.
पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा की धारा 370 हटाकर देश की जनता और वोटरों से अपील करेंगे कि हर मतदान केदों पर 370 मतों की लीड दे. 10 सालों में सरकार ने पाई पाई बचाई है. और गरीबों की मदद में लगाई है. बीजेपी की उपलब्धि विकास के आंकड़े बताते हैं कि, मोदी के नेतृत्व में देश को आगे बढ़ाया गया है.
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने गांधी परिवार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि, मुझे लगता है की गांधी परिवार यूपी से पलायन कर गया है. राहुल गांधी वायनाड में यूपी के लिए जो बोले हैं, उसको यूपी की जनता नहीं भूली है. जब वे आए तो 40 लोग आसपास नहीं थे. वायनाड में भी कम्युनिस्टों ने रंग दिखा दिया है, तो यूपी की जनता जवाब देने के लिए इंतजार कर रही है.
वहीं INDIA एलाइंस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यह घमंडिया गठबंधन है. घमंड और अहंकार से भरा हुआ है, ना इनके पास नेता है ना नीति है और नियत में तो हमेशा खोट रहा है.
प्रियंका गांधी के यूपी में जंगलराज कायम है वाले बयान पर रिएक्शन देते हुए अनुराग ने कहा कि जो कल तक माफिया का संरक्षण करते रहे. जिनकी अपने राज्य में एक नहीं अनेकों भ्रष्टाचार की घटनाएं हुई हों, जो झूठी गारंटी देकर के मुकर गए. आज जब बीजेपी सरकार में इन माफियाओं के खिलाफ योगी का बुलडोजर चल रहा है तो इनको तकलीफ हो रही है.
यह भी पढ़ें : भाजपा नेता अपर्णा यादव ने कहा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पड़ेंगे सब पर भारी, बनेंगे तीसरी बार PM