फर्रुखाबाद/कानपुर : जिले में शनिवार को कायमगंज में अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंचीं. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने पिछड़ा वर्ग के हितों की कभी सुध नहीं ली. उन्होंने कहा कि सपा के लोगों को शासन करने का मौका दिया गया, तब उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के अंदर जातिगत गणना करने के बारे में क्यों बात नहीं की थी?
उन्होंने कहा कि मेरे सभी कार्यकर्ताओं छोटे-बड़े सबके नाम सूची में नहीं हैं, किंतु सभी के सामूहिक प्रयास से आज का यह सफल आयोजन संभव हो पाया है. सभी कार्यकर्ता सभी पदाधिकारी को भी और हर उस व्यक्ति जिसने इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सहयोग किया. कड़ी मशक्कत के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और मेरे सभी कार्यकर्ताओं से मैं यही कहना चाहती हूं कि संगठन ही सर्वोपरि है, संगठन ही सर्वे शक्तिमान है और संगठित होकर ही बड़े लक्ष्य को प्राप्त करना संभव हो सकता है, इसलिए संगठन की ताकत को निरंतर पहचानते हुए, मन में रखते हुए, आपका हर एक कदम संगठन की मजबूती की दिशा में निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस संगठन की ओर समर्पित कार्यकर्ताओं की, निष्ठावान पदाधिकारियों की ऊर्जा और उनकी ताकत ही है कि अपना दल ने इतना लंबा सफर तय किया है और आज उत्तर प्रदेश में अपनी एक हैसियत बनाने का काम किया है. अपना दल उत्तर प्रदेश की तीसरी बार सबसे बड़ी पार्टी है. आज आप उत्तर प्रदेश के सदन में भी हैं. उत्तर प्रदेश जो राजनीतिक दृष्टि से देश का सबसे अहम राज्य है. 403 विधानसभा में, 80 लोकसभा सीट, 26 करोड़ की आबादी और देश को सर्वाधिक प्रधानमंत्री देने वाला उत्तर प्रदेश, जब चुनाव होता है तो पूरे देश की नजरें उत्तर प्रदेश पर टिकी होती हैं.
उन्होंने कहा कि एडमिशन में ओबीसी का आरक्षण लागू नहीं था, लेकिन जब इस विषय को अपना दल ने प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया तो उन्होंने कुछ दिनों के अंदर ही इस समस्या का समाधान कर दिया. हमारे एडमिशन में ओबीसी का आरक्षण लागू हो गया. देश के अंदर हम लगातार कहते हैं कि पिछड़ों की बहुत बड़ी आबादी है और बहुत बड़ी आबादी होने के कारण बहुत सारी समस्याएं हैं. बहुत सारे मसले हैं और इन मसलों का समाधान तभी हो सकता है, जब सरकार का ध्यान इन मसलों की ओर केंद्रित होकर आकर्षित हो सके, इसलिए जैसे इस देश के अंदर अल्पसंख्यक समाज के हितों की रक्षा करने के लिए अलग से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय बनाया गया.
कानपुर में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्राइवेट हॉस्पिटल का किया उद्घाटन : जिले में देर शाम शनिवार को बिल्हौर पहुंचीं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बिल्हौर मुरादनगर स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं व क्षेत्रीय लोगों ने फूल मालाओं व बुकें भेंट कर उनका स्वागत किया. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राहुल बच्चा सोनकर, रेखा वर्मा दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, बब्लू कटियार जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण, अमित श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण, महेंद्र सिंह कुशवाहा महामंत्री बार एसोसिएशन बिल्हौर, राजकुमार सिंह भदौरिया पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन बिल्हौर व सयुंक्त मंत्री प्रेस क्लब बिल्हौर समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे.