ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गोपीनाथपुर हिंसा पर जताई चिंता, कहा- झारखंड में लचर हो चुकी है कानून व्यवस्था - Annapurna Devi In Giridih

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 22, 2024, 4:39 PM IST

Union minister Annapurna Devi on Pakur violence. पाकुड़ के गोपीनाथपुर में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. मंत्री ने झारखंड में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता भी जाहिर की.

Annapurna Devi In Giridih
गिरिडीह में बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान संबोधित करतीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी. (फोटो-ईटीवी भारत)

गिरिडीहः केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का गिरिडीह भाजपा कार्यालय में स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री के लिए स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी मीडिया से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्होंने झारखंड की चंपाई सरकार और पश्चिम बंगाल की सरकार पर निशाना साधा.

गिरिडीह में बयान देतीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पाकुड़ के गोपीनाथपुर हिंसा मामले में राज्य सरकार पर केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सरेआम हिंसा हो रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई थी. उन्होंने कहा कि अब इसी तरह की स्थिति झारखंड में भी हो गई है. बड़ी बात है कि पश्चिम बंगाल की तरफ से झारखंड के पाकुड़ के गोपीनाथपुर में हमला किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गोपीनाथपुर की घटना चिंतनीय है और कहीं न कहीं लग रहा है कि झारखंड की कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है. राज्य सरकार हिंसा रोक पाने में विफल साबित हुई है.

क्षेत्र का किया जाएगा समुचित विकासः अन्नपूर्णा देवी

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा की जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है. यही कारण है कि पिछली दफा से अधिक वोटों से उन्होंने जीत हासिल की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता की जो भी आकांक्षाएं हैं उसे पूरा किया जाएगा. गिरिडीह कोलियरी की स्थिति में सुधार लाया जाएगा. साथ ही जो माइंस बंद हैं उसे शुरू करने का भी प्रयास किया जाएगा.

मौके पर ये भी थे मौजूद

कार्यक्रम में विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के अलावा प्रणव वर्मा, दिनेश यादव, सुरेश साव, विनय सिंह, दिलीप वर्मा, यदुनंदन पाठक, शालिनी वैशखियार, संदीप डंगाईच, कामेश्वर पासवान, महेश राम, संजीव, नवीन सिन्हा, सुरेश मंडल, भागीरथ मंडल, विवेश जालान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

चुनाव जीतने के बाद पहली बार बगोदर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जगह-जगह हुआ स्वागत - Annapurna Devi

बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ का भव्य स्वागत, डबल इंजन की सरकार बनाने का लिया संकल्प - Modi cabinet 2024

Watch:अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिलने पर लोगों ने पीएम मोदी के प्रति जताया आभार - People Expressed Gratitude PM Modi

गिरिडीहः केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का गिरिडीह भाजपा कार्यालय में स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री के लिए स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी मीडिया से मुखातिब हुईं. इस दौरान उन्होंने झारखंड की चंपाई सरकार और पश्चिम बंगाल की सरकार पर निशाना साधा.

गिरिडीह में बयान देतीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पाकुड़ के गोपीनाथपुर हिंसा मामले में राज्य सरकार पर केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सरेआम हिंसा हो रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान भी पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई थी. उन्होंने कहा कि अब इसी तरह की स्थिति झारखंड में भी हो गई है. बड़ी बात है कि पश्चिम बंगाल की तरफ से झारखंड के पाकुड़ के गोपीनाथपुर में हमला किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गोपीनाथपुर की घटना चिंतनीय है और कहीं न कहीं लग रहा है कि झारखंड की कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो चुकी है. राज्य सरकार हिंसा रोक पाने में विफल साबित हुई है.

क्षेत्र का किया जाएगा समुचित विकासः अन्नपूर्णा देवी

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कोडरमा की जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया है. यही कारण है कि पिछली दफा से अधिक वोटों से उन्होंने जीत हासिल की है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनता की जो भी आकांक्षाएं हैं उसे पूरा किया जाएगा. गिरिडीह कोलियरी की स्थिति में सुधार लाया जाएगा. साथ ही जो माइंस बंद हैं उसे शुरू करने का भी प्रयास किया जाएगा.

मौके पर ये भी थे मौजूद

कार्यक्रम में विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के अलावा प्रणव वर्मा, दिनेश यादव, सुरेश साव, विनय सिंह, दिलीप वर्मा, यदुनंदन पाठक, शालिनी वैशखियार, संदीप डंगाईच, कामेश्वर पासवान, महेश राम, संजीव, नवीन सिन्हा, सुरेश मंडल, भागीरथ मंडल, विवेश जालान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

चुनाव जीतने के बाद पहली बार बगोदर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जगह-जगह हुआ स्वागत - Annapurna Devi

बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ का भव्य स्वागत, डबल इंजन की सरकार बनाने का लिया संकल्प - Modi cabinet 2024

Watch:अन्नपूर्णा देवी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मिलने पर लोगों ने पीएम मोदी के प्रति जताया आभार - People Expressed Gratitude PM Modi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.