रांची: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी गुरुवार को सेवा विमान से रांची पहुंचीं. एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन को उद्योगजगत और देश के लिए अपूर्णीय बताया. साथ ही कहा कि रतन टाटा उद्योगपति होने के साथ साथ सामाजिक दायित्वों को पालन करने में हमेशा आगे रहने वाले व्यक्तित्व थे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संकट के समय अक्सर देश के साथ खड़े रहने वाले रतन टाटा के निधन से न सिर्फ उद्योग जगत में एक शून्यता आ गयी. बल्कि देश ने एक ऐसा सपूत खो दिया है जिसके लिए देश और देशवासियों का मान सम्मान सर्वोपरि हुआ करता था. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि रतन टाटा का झारखंड से विशेष लगाव था.
हरियाणा की जनता ने राहुल गांधी को नकारा- अन्नपूर्णा देवी
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिलने से साफ हो गया है कि हरियाणा की जनता ने राहुल गांधी को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि जब जब राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया, उन्हें मुंह की खानी पड़ी है. हरियाणा की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों और उनके कार्यो पर मुहर लगाई है.
झारखंड सरकार हर मोर्चे पर फेल
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य की गठबंधन की सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार में भ्र्ष्टाचार का बोलबाला है. हर तरफ पंचायत से लेकर अनुमंडल और जिला तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है, जनता के काम नहीं हो रहे हैं. बालू, कोयला और पत्थर की लूट हो रही है. जल जंगल और जमीन की बात कर सत्ता में आये लोग ही इसकी लूट में लगे हैं. जनता को ठगने वाली सरकार से हिसाब लेने के लिए जनता तैयार बैठी है. जिस तरह से गठबंधन के नेताओं के बयान आ रहे हैं उससे साफ है कि इनमें खींचतान शुरू हो गयी है. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इनका हिसाब लेगी और भाजपा के नेतृत्व में डबल इंजिन की सरकार राज्य में बनेगी.
इसे भी पढे़ं- ओडिशा के गवर्नर रघुवर दास ने कहा- सीएम बना तो खुश थे रतन टाटा, बोले मंत्री- व्यक्ति चला जाता है उसका व्यक्तित्व नहीं
इसे भी पढ़ें- टाटा स्टील प्रबंधन, वर्कर्स यूनियन और खेल जगत से जुड़े लोगों ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि
इसे भी पढ़ें- पारसी रीति-रिवाज के साथ हुआ रतन टाटा का अंतिम संस्कार, लेकिन...