ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: गिरिडीह में बीजेपी के रोड शो में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और रविंद्र राय हुए शामिल, योगी का संदेश सुनाकर समर्थन मांगा - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय के नेतृत्व में गिरिडीह में रोड शो किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी शामिल हुईं.

BJP Road Show In Giridih
गिरिडीह में बीजेपी के रोड शो में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय और अन्नपूर्णा देवी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2024, 3:52 PM IST

गिरिडीहः दूसरे चरण के चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से गिरिडीह शहरी इलाके में रोड शो का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र राय शामिल हुए. इस दौरान दोनों नेताओं ने झारखंड में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया. साथ ही राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार किया.

अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में सिर्फ लूट-खसोट हो रहा है और जनता को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ काम करती है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया गया है और अब भव्य कृष्ण भी बनेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक संदेश भेजा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि लोगों को एक रहना है और बंटना नहीं है.

संबोधित करतीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जनता एनडीए के साथः रविंद्र राय

वहीं इस दौरान झारखंड बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम की स्थिति पूरी तरह से बदहाल है. प्रदेश की सभी 81 सीटों पर इंडिया गठबंधन जूझती नजर आ रही है. एक-एक सीट बचाना इंडिया गठबंधन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जनता का पूरा समर्थन एनडीए को मिल रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रथम चरण की तरह दूसरी चरण में भी एनडीए ही लीड करेगी. बीजेपी के रोड शो में शालिनी बैशखियार, विनिता कुमारी, पूनम प्रकाश, संजीव सिंह, सुरेश मंडल, मिथुन चन्द्रवंशी, कम्पू यादव, दीपक यादव समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.

BJP Road Show In Giridih
रोड शो के दौरान संबोधित करतीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी. (फोटो-ईटीवी भारत)

चंपाई सोरेन ने की चुनावी सभा

दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहबादी के पक्ष में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पीरटांड़ क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से बीजेपी और एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी निर्भय शाहबादी, श्याम प्रसाद, प्रशांत जायसवाल, अजय सिंह, अरविन्द चंद्र राय, सोमनाथ पांडेय, मुन्नालाल उपाध्याय आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election: निर्भय शाहबादी का दावा- गिरिडीह की सभी छह सीट जीतेगी एनडीए, जेएमएम पर कुछ ऐसा कहा

Jharkhand Election 2024: जेएलकेएम प्रत्याशी का दावा डुमरी और गिरिडीह में होगी जीत, गोगो-मंइयां योजना पर ये क्या कहा

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत ने कहा सत्ता के लिए प्रत्याशी को दिखाया जा रहा है ईडी-सीबीआई का डर, क्या इशारा धनवार पर!

गिरिडीहः दूसरे चरण के चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से गिरिडीह शहरी इलाके में रोड शो का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र राय शामिल हुए. इस दौरान दोनों नेताओं ने झारखंड में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया. साथ ही राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार किया.

अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में सिर्फ लूट-खसोट हो रहा है और जनता को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ काम करती है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया गया है और अब भव्य कृष्ण भी बनेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक संदेश भेजा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि लोगों को एक रहना है और बंटना नहीं है.

संबोधित करतीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

जनता एनडीए के साथः रविंद्र राय

वहीं इस दौरान झारखंड बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम की स्थिति पूरी तरह से बदहाल है. प्रदेश की सभी 81 सीटों पर इंडिया गठबंधन जूझती नजर आ रही है. एक-एक सीट बचाना इंडिया गठबंधन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जनता का पूरा समर्थन एनडीए को मिल रहा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि प्रथम चरण की तरह दूसरी चरण में भी एनडीए ही लीड करेगी. बीजेपी के रोड शो में शालिनी बैशखियार, विनिता कुमारी, पूनम प्रकाश, संजीव सिंह, सुरेश मंडल, मिथुन चन्द्रवंशी, कम्पू यादव, दीपक यादव समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.

BJP Road Show In Giridih
रोड शो के दौरान संबोधित करतीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी. (फोटो-ईटीवी भारत)

चंपाई सोरेन ने की चुनावी सभा

दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहबादी के पक्ष में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पीरटांड़ क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से बीजेपी और एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी निर्भय शाहबादी, श्याम प्रसाद, प्रशांत जायसवाल, अजय सिंह, अरविन्द चंद्र राय, सोमनाथ पांडेय, मुन्नालाल उपाध्याय आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election: निर्भय शाहबादी का दावा- गिरिडीह की सभी छह सीट जीतेगी एनडीए, जेएमएम पर कुछ ऐसा कहा

Jharkhand Election 2024: जेएलकेएम प्रत्याशी का दावा डुमरी और गिरिडीह में होगी जीत, गोगो-मंइयां योजना पर ये क्या कहा

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत ने कहा सत्ता के लिए प्रत्याशी को दिखाया जा रहा है ईडी-सीबीआई का डर, क्या इशारा धनवार पर!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.