गिरिडीह: विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का सियासी तापमान बढ़ गया है. राज्य की हॉट सीटों में से एक गांडेय विधानसभा सीट को लेकर भी सियासत गरमा गई है. बयानबाजी का सिलसिला जारी है. शनिवार का दिन कुछ ऐसा ही रहा. पहले भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के लिए प्रचार करने पहुंचीं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जहां कल्पना सोरेन पर तंज कसा तो वहीं कल्पना सोरेन ने उन्हें जवाब दिया.
दरअसल, शनिवार को कोडरमा से बीजेपी सांसद अन्नपूर्णा देवी ने गांडेय विधानसभा को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी मुनिया देवी की जीत तय है. उन्होंने कहा कि अब गांडेय की जनता हेलीकॉप्टर से एक-दो घंटे के लिए आने वाले नेता को पसंद नहीं करेगी. यहां की जनता हवा-हवाई नेता नहीं चाहती है. जनता ऐसा प्रतिनिधि चाहती है जो जमीन से जुड़ा हो और हर सुख-दुख में उनके साथ रहे.
उन्होंने कहा कि मुनिया देवी गांडेय की बेटी हैं और वे क्षेत्र में लोगों के बीच सक्रिय रूप से रही हैं. उन्हें गांडेय की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है और चुनाव में उनकी जीत तय है. इसके लिए भाजपा का हर कार्यकर्ता जी-जान से लगा हुआ है.
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि गांडेय विधानसभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के लोगों ने जनता को दिग्भ्रमित किया. राज्य सरकार का पूरा मंत्रिमंडल गांडेय में कैंप कर यहां की जनता को गुमराह करने में लगा रहा. सभी ने कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री का चेहरा बताकर लोगों को गुमराह किय. लेकिन अब गांडेय की जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है.
अन्नपूर्णा देवी के बाद झामुमो प्रत्याशी कल्पना सोरेन भी गांडेय में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें विधायक के रूप में सिर्फ चार महीने मिले हैं. इन चार महीनों में विकास के कई काम हुए हैं. यह काम तो बस ट्रेलर है. इस बार जीत के साथ ही विकास की फिल्म भी दिखाई जाएगी.
कल्पना सोरेन ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के हेलीकॉप्टर और झूठे नेता वाले बयान का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ बातों में विश्वास करते हैं. कल्पना ने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र में कई काम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने बहुत मेहनत कर गांडेय की तस्वीर बदलने के लिए कदम उठाए. मैंने सड़कों का जाल बिछाया, पुल-पुलिया बनवाए, महिला डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया.
उन्होंने कहा कि गांडेय का विकास अपनी राह पर चल पड़ा है. यहां की जनता अगर पांच साल और समय दे तो विकास के कई काम होंगे. गांडेय में मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना लाई जाएगी. सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, पॉलिटेक्निक कॉलेज लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें फिर से प्यार देगी.
यह भी पढ़ें:
Jharkhand Election 2024: गांडेय में जयराम को धोखा, JLKM के प्रत्याशी ने थाम लिया झामुमो का दामन!