ETV Bharat / state

जामताड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार, जेएमएम और कांग्रेस पर साधा निशाना, मोदी को दोबारा पीएम बनाने की अपील की - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Union Home Minister Amit Shah in Jamtara. झारखंड में अंतिम चरण का लोकसभा चुनाव संथाल परगना की तीन सीट दुमका, गोड्डा और राजमहल में होगा. तीनों जगह एक जून को वोटिंग होगी. इसके लिए सभी दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. इसके तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जामताड़ा पहुंचे और सीता सोरेन के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

Home Minister Amit Shah In Jamtara
जामताड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 24, 2024, 8:36 PM IST

जामताड़ा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए शुक्रवार को जामताड़ा पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने सीता सोरेन को न्याय दिलाने के लिए और चौथी बार नरेंद्र मोदी को देश का पीएम बनाने के लिए लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

जामताड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

तीसरी बार केंद्र में मोदी की सरकार बनाने का किया दावा

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव तक भाजपा 310 सीट पर जीत दर्ज कर रही है और छठे चरण के चुनाव के बाद भाजपा 400 सीट पार कर जाएगी. जामताड़ा के मीडिया गांव के फुटबॉल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनाने जा रही है.

हेमंत सोरेन ने सीता सोरेन के साथ किया अन्याय, भाजपा करेगी न्याय

अमित शाह नें चुनावी सभा में दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को न्याय दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन के साथ हेमंत सोरेन ने न्याय नहीं किया है. उन्हें न्याय नहीं मिला, लेकिन भाजपा सीता सोरेन को टिकट देकर उनका सम्मान किया और उन्हें न्याय दिलाने का काम करेगी.

कांग्रेस ने राम मंदिर को लटकाए रखा, भाजपा ने राम मंदिर बनाया

अयोध्या में वर्षों बाद राम मंदिर बनने और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक भगवान राम मंदिर के विवाद और निर्माण को लटकाए रखा. लेकिन जब दूसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो मंदिर भी बना और रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई और हम केस भी जीते.

झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठ और मवेशी तस्करी पर लगेगी रोग

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड में घुसपैठ और पशु तस्करी हो रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो असम की तरह झारखंड में पशु तस्करी को जीरो कर देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिसके गोद में हेमंत सोरेन बैठे हुए हैं दोनों मिलकर झारखंड में घुसपैठ करा रहे हैं. घुसपैठ के माध्यम से लव जेहाद करने का काम किया जा रहा है. अमित शाह ने कहा कि झारखंड में यदि जल्द घुसपैठ पर रोक नहीं लगी तो आदिवासी का जंगल, जमीन दोनों खतरे में पड़ जाएगा.

हेमंत सोरेन और कांग्रेस के बीच चल रहा है करप्शन का कॉम्पटिशन

झारखंड में हुए घोटाले के चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहा कि 350 करोड़ कांग्रेस के सांसद के यहां से मिले. वहीं मंत्री आलमगीर आलम के नौकर के यहां से 35 करोड़ मिलना, 100 करोड़ का मनरेगा घोटाला, 300 करोड़ का जमीन घोटाला, 1000 करोड़ का खनन घोटाला और 40 करोड़ का शराब घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और हेमंत सोरेन के बीच करप्शन का कॉम्पटिशन चल रहा है.

पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा फायदा आदिवासी और पिछड़ा समाज को दिया

चुनावी सभा में भाजपा को आदिवासी का हितैशी बताते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने आदिवासी और पिछड़ा समाज को सबसे ज्यादा लाभ देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति प्रतिमाह पांच किलो मुफ्त राशन, 10 करोड़ शौचालय, 104 करोड़ घर, 10 करोड़ गैस चूल्हा, 14 करोड़ लोगों के घर में नल के माध्यम से जल पहुंचाने का काम किया है. जिसमें सबसे ज्यादा आदिवासी और पिछड़ा समाज को लाभ पहुंचाने का काम किया है.

झारखंड की धरती से पीएम ने की योजनाएं लॉन्च की है

उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती से पीएम मोदी ने कई योजनाएं लॉन्च की है. जिसमें मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ झारखंड से किया है. उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने झारखंड के भगवान बिरसा मुंडा की कुटिया में जाने का काम किया है. अमित शाह ने कहा कि झारखंड अटल जी की देन है और पहले आदिवासी मुख्यमंत्री बीजेपी ने झारखंड में बनाने का काम किया था. अमित शाह ने कहा कि अटल जी ने पहली बार आदिवासी के लिए अलग मंत्रालय बनाया और भाजपा ने आदिवासी के लिए गौरव वर्ष मनाने का काम किया.

बाबूलाल, रणधीर और सीता सोरेन ने भी किया जनसभा को संबोधित

अमित शाह की चुनावी सभा में झारखंड भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सारठ विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह और दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन आदि मौजूद रहे. उन्होंने भी चुनावी सभा को संबोधित किया और जमकर झारखंड सरकार और जेएमएम के सोरेन परिवार पर जुबानी हमला किया. साथ ही कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर भ्रष्टाचार करने और लूट-खसोट करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-

संथाल में गरजे अमित शाहः कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर हमें डरा रहे हैं ​कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे PoK मत मांगो - Lok Sabha Election 2024

Live: देवघर में मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनावी सभा, प्रदीप यादव के लिए वोट की अपील - Lok Sabha Election 2024

28 मई को दुमका में पीएम मोदी की चुनावी रैली, संथाल की तीनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट - PM Modi Election Rally

जामताड़ा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए शुक्रवार को जामताड़ा पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने सीता सोरेन को न्याय दिलाने के लिए और चौथी बार नरेंद्र मोदी को देश का पीएम बनाने के लिए लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

जामताड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. (वीडियो-ईटीवी भारत)

तीसरी बार केंद्र में मोदी की सरकार बनाने का किया दावा

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव तक भाजपा 310 सीट पर जीत दर्ज कर रही है और छठे चरण के चुनाव के बाद भाजपा 400 सीट पार कर जाएगी. जामताड़ा के मीडिया गांव के फुटबॉल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में अमित शाह ने दावा करते हुए कहा कि भाजपा तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनाने जा रही है.

हेमंत सोरेन ने सीता सोरेन के साथ किया अन्याय, भाजपा करेगी न्याय

अमित शाह नें चुनावी सभा में दुमका लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को न्याय दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी सीता सोरेन के साथ हेमंत सोरेन ने न्याय नहीं किया है. उन्हें न्याय नहीं मिला, लेकिन भाजपा सीता सोरेन को टिकट देकर उनका सम्मान किया और उन्हें न्याय दिलाने का काम करेगी.

कांग्रेस ने राम मंदिर को लटकाए रखा, भाजपा ने राम मंदिर बनाया

अयोध्या में वर्षों बाद राम मंदिर बनने और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक भगवान राम मंदिर के विवाद और निर्माण को लटकाए रखा. लेकिन जब दूसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो मंदिर भी बना और रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई और हम केस भी जीते.

झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो घुसपैठ और मवेशी तस्करी पर लगेगी रोग

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि झारखंड में घुसपैठ और पशु तस्करी हो रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनी तो असम की तरह झारखंड में पशु तस्करी को जीरो कर देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिसके गोद में हेमंत सोरेन बैठे हुए हैं दोनों मिलकर झारखंड में घुसपैठ करा रहे हैं. घुसपैठ के माध्यम से लव जेहाद करने का काम किया जा रहा है. अमित शाह ने कहा कि झारखंड में यदि जल्द घुसपैठ पर रोक नहीं लगी तो आदिवासी का जंगल, जमीन दोनों खतरे में पड़ जाएगा.

हेमंत सोरेन और कांग्रेस के बीच चल रहा है करप्शन का कॉम्पटिशन

झारखंड में हुए घोटाले के चर्चा करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कहा कि 350 करोड़ कांग्रेस के सांसद के यहां से मिले. वहीं मंत्री आलमगीर आलम के नौकर के यहां से 35 करोड़ मिलना, 100 करोड़ का मनरेगा घोटाला, 300 करोड़ का जमीन घोटाला, 1000 करोड़ का खनन घोटाला और 40 करोड़ का शराब घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और हेमंत सोरेन के बीच करप्शन का कॉम्पटिशन चल रहा है.

पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा फायदा आदिवासी और पिछड़ा समाज को दिया

चुनावी सभा में भाजपा को आदिवासी का हितैशी बताते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने आदिवासी और पिछड़ा समाज को सबसे ज्यादा लाभ देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति प्रतिमाह पांच किलो मुफ्त राशन, 10 करोड़ शौचालय, 104 करोड़ घर, 10 करोड़ गैस चूल्हा, 14 करोड़ लोगों के घर में नल के माध्यम से जल पहुंचाने का काम किया है. जिसमें सबसे ज्यादा आदिवासी और पिछड़ा समाज को लाभ पहुंचाने का काम किया है.

झारखंड की धरती से पीएम ने की योजनाएं लॉन्च की है

उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती से पीएम मोदी ने कई योजनाएं लॉन्च की है. जिसमें मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ झारखंड से किया है. उन्होंने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने झारखंड के भगवान बिरसा मुंडा की कुटिया में जाने का काम किया है. अमित शाह ने कहा कि झारखंड अटल जी की देन है और पहले आदिवासी मुख्यमंत्री बीजेपी ने झारखंड में बनाने का काम किया था. अमित शाह ने कहा कि अटल जी ने पहली बार आदिवासी के लिए अलग मंत्रालय बनाया और भाजपा ने आदिवासी के लिए गौरव वर्ष मनाने का काम किया.

बाबूलाल, रणधीर और सीता सोरेन ने भी किया जनसभा को संबोधित

अमित शाह की चुनावी सभा में झारखंड भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सारठ विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह और दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन आदि मौजूद रहे. उन्होंने भी चुनावी सभा को संबोधित किया और जमकर झारखंड सरकार और जेएमएम के सोरेन परिवार पर जुबानी हमला किया. साथ ही कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर भ्रष्टाचार करने और लूट-खसोट करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-

संथाल में गरजे अमित शाहः कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर हमें डरा रहे हैं ​कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे PoK मत मांगो - Lok Sabha Election 2024

Live: देवघर में मल्लिकार्जुन खड़गे की चुनावी सभा, प्रदीप यादव के लिए वोट की अपील - Lok Sabha Election 2024

28 मई को दुमका में पीएम मोदी की चुनावी रैली, संथाल की तीनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट - PM Modi Election Rally

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.