चतरा: देश के गृहमंत्री अमित शाह रविवार को चतरा के सिमरिया पहुंचे. इस दौरान वे सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विजय संकल्प सभा में भाग लिया और लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सिमरिया से भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास और चतरा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार जनार्दन पासवान को अपना कीमती वोट देकर विजय बनाने का आह्वान किया.
सिमरिया में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड का यह चुनाव सरकार बदलने का सिर्फ चुनाव नहीं है. बल्कि झारखंड को संवारने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. इस राज्य में माटी, बेटी और रोटी को सुरक्षित करने का काम भाजपा ही कर सकती है. समाज के पिछड़े वर्ग को भाजपा ने सम्मान दिया, पिछड़ा वर्ग को पीएम मोदी ने सम्मानित किया, 27 फीसदी आरक्षण भारत सरकार ने ही दिया.
अमित शाह ने अपने संबोधित में आगे कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के विकास को लेकर कटिवद्ध है. मुद्रा योजना, आयुष्मान योजना, आदिवासी योजना भी झारखंड की धरती से ही शुरू हुई है. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि हेमंत सरकार में 50 लाख तक की रजिस्ट्री 1 रुपये में अपने बंद किया, भाजपा की सरकार आने पर इस योजना को दोबारा झारखंड में चालू की जाएगी. दो साल के अंदर ढाई लाख युवाओं को रोजगार देंगें, किसानों का धान 3100 रुपये क्विंटल खरीदारी की जाएगी.
घुसपैठ के मुद्दे को लेकर अमित शाह ने यह भी कहा कि घुसपैठियों को रोकने में हेमंत सोरेन की सरकार नाकाम रही है. भाजपा के सरकार में आते ही एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर भगाया जाएगा. इस सरकार ने कहा था कि युवाओं को नौकरी देंगे लेकिन आपने पांच साल में क्या किया इसका जवाब आपके पास नहीं है. इस सरकार में पेपर लीक सबसे ज्यादा हुआ है अगर पेपर लीक हमारी सरकार में हुई तो उल्टा लटका कर इन माफियाओं को सीधा करेंगे.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बरकट्ठा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा, हेमंत सरकार पर साधा निशाना
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024 गुमला में भाजपा की जनसभा, असम के मुख्यमंत्री ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: भाजपा देगी ओबीसी को 27% आरक्षण, UCC से बाहर रहेंगे आदिवासी! अमित शाह की घोषणा पर राजनीति शुरू