ETV Bharat / state

संथाल में गरजे अमित शाहः कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर हमें डरा रहे हैं ​कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे PoK मत मांगो - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Amit Shah election rally in Santhal. झारखंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित किया. जामताड़ा और देवघर में हुई चुनावी सभा के माध्यम से अमित शाह ने संथाल की सीटों को साधने का प्रयास किया.

Union Home Minister Amit Shah addressed BJPs election rally in Santhal of Jharkhand
झारखंड में अमित शाह की चुनावी रैली (BJP)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 24, 2024, 6:12 PM IST

Updated : May 24, 2024, 6:23 PM IST

जामताड़ा/देवघरः झारखंड में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. अमित शाह ने शुक्रवार को संथाल की सीटों के लिए यहां के दो इलाकों में जनसभा की. इसमें देवघर का मधुपुर और जामताड़ा के मैझिया में चुनाव प्रचार कर दुमका, गोड्डा और राजमहल से भाजपा प्रत्याशियों के वोट मांगे.

देवघर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा (BJP)

गोड्डा लोकसभा के मधुपुर में अमित शाह के संबोधन के अंश

देवघर के मधुपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धरती आबा बिरसा मुंडा को प्रणाम करके अपने चुनावी भाषण की शुरुआत की. आगे अमित शाह ने कहा कि मैं आज बाबा की भूमि से कह रहा हूं, राहुल बाबा, हम भाजपा वाले हैं, हम एटम बम से नहीं डरते, PoK भारत का है, रहेगा और हम इसे वापस लेकर रहेंगे. कांग्रेस पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर हमें डरा रहे हैं ​कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे PoK मत मांगो.

इसके साथ ही अमित शाह ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया. वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया. झारखंड में कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ रुपया निकला.

इसके अलावा अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करती है. इनका उद्देश्य राजनीति में अपने बेटे-बेटी और भतीजे का कल्याण करना है. लालू अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, ममता अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं और सोनिया अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं.

मधुपुर की चुनावी सभा में गरजते हुए अमित शाह ने कहा कि जो अपने बेटे, बेटी और भतीजे के लिए काम करता हो, वो गोड्डा के गरीब आदिवासियों, पिछड़े वर्ग और दलितों का कल्याण कर सकता है. आपका कल्याण सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं, क्योंकि 140 करोड़ भारतीय ही नरेंद्र मोदी का परिवार है. देवघर के मधुपुर रेलवे मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहां उन्होंने गोड्डा लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार निशिकांत दुबे के पक्ष में प्रचार किया और उनके लिए वोट मांगे.

देवघर से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संथाल के जामताड़ा में चुनावी रैली की. मैझिया स्थित दुर्गा मंदिर मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को अमित शाह ने संबोधित किया. यहां उन्होंने दुमका लोकसभा सीट से प्रत्याशी सीता सोरेन के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की. सीता सोरेन जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू हैं, वो हाल ही में जेएमएम छोड़ बीजेपी में शामिल हुई हैं.

जामताड़ा में चुनावी रैली में अमित शाह के भाषण के अंश

अमित शाह ने झारखंड की धरती का अभिवादन किया. जामताड़ा में बीजेपी की सभा में अमित शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. अमित शाह ने कहा कि देश की बड़ी-बड़ी योजनाएं झारखंड से लॉन्च करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना और पीएम जनमन योजना झारखंड की धरती से ही लॉन्च की गई. क्योंकि पीएम मोदी मानते हैं कि जब तक झारखंड के विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं होगा.

जामताड़ा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा (BJP)

आगे अमित शाह ने कहा कि भाजपा, झारखंड राज्य के स्वप्न को साकार करने वाली पार्टी है. भाजपा, भगवान बिरसा मुंडा के सपनो का भारत बनाने वाली पार्टी है. झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अमित शाह ने कहा कि अभी ये जो जेल में बैठ कर निवेदन कर रहे हैं उनके लिए और कांग्रेस के लिए झारखंड केवल वोटबैंक है, प्रोपर्टी है, लैंड बैंक है, भ्रष्टाचार का एटीएम है. मैं हेमंत सोरेन से कहना चाहता हूं कि जिस कांग्रेस ने वर्षों तक झारखंड को रोक कर रखा, आज मुख्यमंत्री बनने के लिए उसी कांग्रेस की गोद में बैठकर आप झारखंड के साथ अन्याय कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- देवघर के मधुपुर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा LIVE - LOK SABHA ELECTION 2024

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा LIVE - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- अमित शाह और मल्लिकार्जुन खड़गे का झारखंड दौरा आज, संथाल की धरती पर भरेंगे हुंकार - lok sabha election 2024

जामताड़ा/देवघरः झारखंड में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. अमित शाह ने शुक्रवार को संथाल की सीटों के लिए यहां के दो इलाकों में जनसभा की. इसमें देवघर का मधुपुर और जामताड़ा के मैझिया में चुनाव प्रचार कर दुमका, गोड्डा और राजमहल से भाजपा प्रत्याशियों के वोट मांगे.

देवघर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा (BJP)

गोड्डा लोकसभा के मधुपुर में अमित शाह के संबोधन के अंश

देवघर के मधुपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने धरती आबा बिरसा मुंडा को प्रणाम करके अपने चुनावी भाषण की शुरुआत की. आगे अमित शाह ने कहा कि मैं आज बाबा की भूमि से कह रहा हूं, राहुल बाबा, हम भाजपा वाले हैं, हम एटम बम से नहीं डरते, PoK भारत का है, रहेगा और हम इसे वापस लेकर रहेंगे. कांग्रेस पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर हमें डरा रहे हैं ​कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे PoK मत मांगो.

इसके साथ ही अमित शाह ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया. वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया. झारखंड में कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ रुपया निकला.

इसके अलावा अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करती है. इनका उद्देश्य राजनीति में अपने बेटे-बेटी और भतीजे का कल्याण करना है. लालू अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, ममता अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं और सोनिया अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं.

मधुपुर की चुनावी सभा में गरजते हुए अमित शाह ने कहा कि जो अपने बेटे, बेटी और भतीजे के लिए काम करता हो, वो गोड्डा के गरीब आदिवासियों, पिछड़े वर्ग और दलितों का कल्याण कर सकता है. आपका कल्याण सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं, क्योंकि 140 करोड़ भारतीय ही नरेंद्र मोदी का परिवार है. देवघर के मधुपुर रेलवे मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहां उन्होंने गोड्डा लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार निशिकांत दुबे के पक्ष में प्रचार किया और उनके लिए वोट मांगे.

देवघर से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संथाल के जामताड़ा में चुनावी रैली की. मैझिया स्थित दुर्गा मंदिर मैदान में पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा को अमित शाह ने संबोधित किया. यहां उन्होंने दुमका लोकसभा सीट से प्रत्याशी सीता सोरेन के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की. सीता सोरेन जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की बड़ी बहू हैं, वो हाल ही में जेएमएम छोड़ बीजेपी में शामिल हुई हैं.

जामताड़ा में चुनावी रैली में अमित शाह के भाषण के अंश

अमित शाह ने झारखंड की धरती का अभिवादन किया. जामताड़ा में बीजेपी की सभा में अमित शाह ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. अमित शाह ने कहा कि देश की बड़ी-बड़ी योजनाएं झारखंड से लॉन्च करने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना और पीएम जनमन योजना झारखंड की धरती से ही लॉन्च की गई. क्योंकि पीएम मोदी मानते हैं कि जब तक झारखंड के विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं होगा.

जामताड़ा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की चुनावी सभा (BJP)

आगे अमित शाह ने कहा कि भाजपा, झारखंड राज्य के स्वप्न को साकार करने वाली पार्टी है. भाजपा, भगवान बिरसा मुंडा के सपनो का भारत बनाने वाली पार्टी है. झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अमित शाह ने कहा कि अभी ये जो जेल में बैठ कर निवेदन कर रहे हैं उनके लिए और कांग्रेस के लिए झारखंड केवल वोटबैंक है, प्रोपर्टी है, लैंड बैंक है, भ्रष्टाचार का एटीएम है. मैं हेमंत सोरेन से कहना चाहता हूं कि जिस कांग्रेस ने वर्षों तक झारखंड को रोक कर रखा, आज मुख्यमंत्री बनने के लिए उसी कांग्रेस की गोद में बैठकर आप झारखंड के साथ अन्याय कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- देवघर के मधुपुर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा LIVE - LOK SABHA ELECTION 2024

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी जनसभा LIVE - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़ें- अमित शाह और मल्लिकार्जुन खड़गे का झारखंड दौरा आज, संथाल की धरती पर भरेंगे हुंकार - lok sabha election 2024

Last Updated : May 24, 2024, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.