गोड्डाः जिला में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ का रोड शो हुआ. जिसमें वे देश व दुनिया की बातें सुनाते रहे, साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. वहीं उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है. वहीं उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र किया और अंत में आरक्षण खत्म करने के विपक्ष के आरोपों पर कहा कि आरक्षण जारी रहेगा.
शुक्रवार को गोड्डा लोकसभा सीट के लिए सांसद सह भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने नामांकन किया. इस मौके पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे. उन्होंने अपने संबोधन में पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि आज देश व दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. बीजेपी प्रत्याशी को लेकर उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे छोटी-छोटी नहीं बल्कि बड़े बड़े मुद्दों पर अपनी बात सदन में रखते हैं.
साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व की मनमोहन सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनके दस साल में धन-दौलत के मामले में भारत 11वें स्थान पर ही दस रह गया लेकिन मोदी राज में दस साल में भारत पांचवें स्थान पर आ गया है. आगामी दो तीन साल में अमरीका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर भारत पहुंच जाएगा. वहीं रूस और यूक्रेन की लड़ाई में प्रवासी भारतीयों की निकालने की बात कहीं. अंत में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष के लोग कहते कि भाजपा सरकार आरक्षण खत्म कर देगी पर ऐसा कभी नहीं होगा.
बता दें कि इससे पूर्व सांसद निशिकांत दुबे देवघर से गोड्डा ट्रेन से पहुंचे. इस मौके पर साथ में मौजूद निशिकांत दुबे ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया और उन्हें शॉल भेंट की. इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रोड शो में भाग लिया. ये रोड शो मिशन चौक से कारगिल चौक तक चला. जिसमें रक्षा मंत्री का तकरीबन सात मिनट का संबोधन हुआ. इस रोड शो में पार्टी कार्यकर्ता के अलावा आम लोग भी रक्षा मंत्री को देखने के लिए उमड़ पड़े.