चंडीगढ़/पंचकूला : 1 फरवरी (गुरूवार) को देश का अंतरिम बजट आ रहा है. मोदी सरकार के इस बजट के बाद ही लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आम लोगों को इस बजट से ढेरों उम्मीदें हैं. पंचकूला और चंडीगढ़ के लोगों की बात करें तो वे भी इस बजट से बहुत सारी उम्मीदें लगाए बैठे हैं.
बजट से उम्मीदें अपार : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा चुनाव से पहले 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. ऐसे में लोगों को आने वाले बजट से ढेर सारी उम्मीदें है. चंडीगढ़ और पंचकूला की बात करें तो यहां के लोग भी आने वाले बजट पर नज़र गढ़ाए बैठे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि महंगाई काफी ज्यादा है, ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो महंगाई को देखते हुए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव करे और लोगों को टैक्स में छूट दे जिससे लोगों को दिनों-दिन बढ़ रही महंगाई के बोझ से थोड़ी राहत मिल सके.
पेट्रोल-डीज़ल सस्ता करे सरकार : साथ ही लोग चाहते हैं कि एग्रीकल्चर बेस्ड स्टार्टअप को मौजूदा सरकार बढ़ावा दे जिससे गांव के लोगों को खासतौर पर किसानों को इसका फायदा मिल सके. वहीं कुछ लोग पेट्रोल-डीजल को सस्ता करने की मांग भी सरकार से कर रहे हैं क्योंकि वे मानते हैं कि मौजूदा महंगाई के पीछे पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतें एक बड़ी वजह है.
ट्रैफिक जाम से चाहिए छुटकारा : वहीं कुछ लोगों का कहना था कि आजकल कोई भी शहर हो, ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या बन चुका है. छोटे हो या बड़े हर शहर में पब्लिक इससे परेशान है. ऐसे में उन्होंने सरकार को सलाह दी है कि शहरों के बढ़ते ट्रैफिक में लोगों को राहत देने के लिए सरकार को शहर-शहर मेट्रो चलाने पर ध्यान देना चाहिए जिससे लोगों को ट्रैफिक के प्रॉब्लम से निजात मिलेगी, साथ ही प्रदूषण के साथ पेट्रोल-डीजल पर देश का बिल भी इससे कम होगा.
घटाई जाए रसोई गैस की कीमतें : इस बीच कुछ लोगों ने ईटीवी भारत से कहा कि सरकार को चाहिए कि वो रसोई गैस की कीमतें कम करें जिससे घर की गृहणियों को घर चलाने में आसानी हो. रसोई गैस हर घर में इस्तेमाल होती है और इसकी प्राइस बढ़ने से उनके घर का बजट बिगड़ जाता है. टीचिंग के पेश से जुड़े लोगों ने सरकार से शिक्षा के बजट को बढ़ाए जाने की मांग की है. वहीं पेंशनर्स ने सरकार से बजट में सीनियर सिटीजन्स का खास ध्यान रखने के साथ ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें : भिवानी के लोगों को बजट से उम्मीद, बोले- पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दाम में की जाए कटौती