ETV Bharat / state

पटना में वित्त रहित शिक्षकों का हल्ला बोल, कटोरा लेकर JDU कार्यालय को घेरा - Bihar Teacher Protest - BIHAR TEACHER PROTEST

Unfunded Teacher In Bihar : शिक्षक दिवस के मौक पर एक बार फिर से पटना में प्रदर्शन देखने को मिला है. वित्त रहित शिक्षकों ने जेडीयू कार्यालय के बाहर इकट्ठा होकर अपना रोष प्रकट किया. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
वित्त रहित शिक्षकों का प्रदर्शन. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 5:15 PM IST

पटना : 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन जदयू कार्यालय को कटोरा लेकर पहुंचे वित्त रहित शिक्षकों ने घेर लिया. बिहार के अलग-अलग जिलों से वित्त रहित शिक्षक पटना पहुंचे थे. वित्त रहित शिक्षकों का कहना था कि उन लोगों को अनुदान ना देकर वेतन दिया जाए. उन्हें 35 साल से वेतन नहीं मिला है. शिक्षकों का कहना है कि वे लोग धरना करते-करते थक गए हैं. अनुदान भी कई वर्षों से लंबित है.

पोस्टर के साथ-हाथ में कटोरा : कई तरह का पोस्टर और हाथ में कटोरा लिए वित्त रहित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाते हुए कहा कि न्याय के साथ विकास में वित्त रहित शिक्षक छूट गया है. सरकार में हमारी बात नहीं मानी जा रही है. वित्त रहित शिक्षकों को बाद में पुलिस ने जेडीयू कार्यालय से हटा दिया. शिक्षकों के घेराव के कारण वीर चंद पटेल पथ पर काफी देर तक जाम की स्थिति बन गई.

वित्त रहित शिक्षकों का प्रदर्शन
वित्त रहित शिक्षकों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

''हम लोग गरीब हैं, भूखे हैं. हम लोग शिक्षा विभाग और नीतीश सरकार से कहना चाहते हैं कि शिक्षक दिवस के दिन हमारा परिवार भूखा है. हम चाहते हैं कि सीएम हमारी मांगों को पूरा करें, हमें वेतनमान देकर जदूय कार्यालय से विदा करें. मांग करते करते कुछ शिक्षक रिटायर्ड हो गए, तो कुछ दुनिया से भी चले गए.''- प्रदर्शनकारी वित्त रहित शिक्षक

'जो भी भीख मिलेगा उसको सरकार को देंगे' : शिक्षकों का कहना था कि, क्या वित्त रहित शिक्षकों को पैसा देने के लिए सरकार के कोष में धन नहीं है? जब तक शिक्षक भूखा रहेगा, ज्ञान का सागर सूखा रहेगा. वहीं कटोरा लेकर प्रदर्शन करने के सवाल पर शिक्षकों ने कहा कि वो लोग कटोरा लेकर पटना की सड़क पर खड़े हैं ताकि उन्हें जो भी भीख मिलेगा उसको वो सरकार को देंगे.

जेडीयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन.
जेडीयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन. (ETV Bharat)

वर्षों से करते आ रहे हैं धरना प्रदर्शन : बता दें कि, वित्त रहित शिक्षक पहले भी लगातार धरना प्रदर्शन और आंदोलन करते रहे हैं. पिछले दिनों एमएलसी संजय सिंह के आवास पर भी वितरण स्थित कौन है प्रदर्शन किया था आज भी जदयू कार्यालय के साथ अन्य पार्टी कार्यालय पर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया लेकिन शिक्षकों का कहना था कि उनकी बात को नहीं सुनी जा रही है और इसीलिए आज शिक्षक दिवस के दिन कटोरा लेकर भीख मांगने को मजबूर है.

ये भी पढ़ें :-

वित्त रहित शिक्षकों का पटना में एमएलसी आवास के बाहर धरना, बकाया अनुदान के भुगतान की मांग

छपरा में वित्त रहित शिक्षकों ने उपेंद्र कुशवाहा के सामने किया प्रदर्शन, कहा- हमें अनुदान नहीं वेतनमान चाहिए

पटना : 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन जदयू कार्यालय को कटोरा लेकर पहुंचे वित्त रहित शिक्षकों ने घेर लिया. बिहार के अलग-अलग जिलों से वित्त रहित शिक्षक पटना पहुंचे थे. वित्त रहित शिक्षकों का कहना था कि उन लोगों को अनुदान ना देकर वेतन दिया जाए. उन्हें 35 साल से वेतन नहीं मिला है. शिक्षकों का कहना है कि वे लोग धरना करते-करते थक गए हैं. अनुदान भी कई वर्षों से लंबित है.

पोस्टर के साथ-हाथ में कटोरा : कई तरह का पोस्टर और हाथ में कटोरा लिए वित्त रहित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाते हुए कहा कि न्याय के साथ विकास में वित्त रहित शिक्षक छूट गया है. सरकार में हमारी बात नहीं मानी जा रही है. वित्त रहित शिक्षकों को बाद में पुलिस ने जेडीयू कार्यालय से हटा दिया. शिक्षकों के घेराव के कारण वीर चंद पटेल पथ पर काफी देर तक जाम की स्थिति बन गई.

वित्त रहित शिक्षकों का प्रदर्शन
वित्त रहित शिक्षकों का प्रदर्शन (ETV Bharat)

''हम लोग गरीब हैं, भूखे हैं. हम लोग शिक्षा विभाग और नीतीश सरकार से कहना चाहते हैं कि शिक्षक दिवस के दिन हमारा परिवार भूखा है. हम चाहते हैं कि सीएम हमारी मांगों को पूरा करें, हमें वेतनमान देकर जदूय कार्यालय से विदा करें. मांग करते करते कुछ शिक्षक रिटायर्ड हो गए, तो कुछ दुनिया से भी चले गए.''- प्रदर्शनकारी वित्त रहित शिक्षक

'जो भी भीख मिलेगा उसको सरकार को देंगे' : शिक्षकों का कहना था कि, क्या वित्त रहित शिक्षकों को पैसा देने के लिए सरकार के कोष में धन नहीं है? जब तक शिक्षक भूखा रहेगा, ज्ञान का सागर सूखा रहेगा. वहीं कटोरा लेकर प्रदर्शन करने के सवाल पर शिक्षकों ने कहा कि वो लोग कटोरा लेकर पटना की सड़क पर खड़े हैं ताकि उन्हें जो भी भीख मिलेगा उसको वो सरकार को देंगे.

जेडीयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन.
जेडीयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन. (ETV Bharat)

वर्षों से करते आ रहे हैं धरना प्रदर्शन : बता दें कि, वित्त रहित शिक्षक पहले भी लगातार धरना प्रदर्शन और आंदोलन करते रहे हैं. पिछले दिनों एमएलसी संजय सिंह के आवास पर भी वितरण स्थित कौन है प्रदर्शन किया था आज भी जदयू कार्यालय के साथ अन्य पार्टी कार्यालय पर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया लेकिन शिक्षकों का कहना था कि उनकी बात को नहीं सुनी जा रही है और इसीलिए आज शिक्षक दिवस के दिन कटोरा लेकर भीख मांगने को मजबूर है.

ये भी पढ़ें :-

वित्त रहित शिक्षकों का पटना में एमएलसी आवास के बाहर धरना, बकाया अनुदान के भुगतान की मांग

छपरा में वित्त रहित शिक्षकों ने उपेंद्र कुशवाहा के सामने किया प्रदर्शन, कहा- हमें अनुदान नहीं वेतनमान चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.