ETV Bharat / state

सुक्खू सरकार के खिलाफ बेरोजगार युवाओं का हल्लाबोल, खाली पदों पर रेगुलर भर्ती सहित अन्य मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - YOUTH PROTEST AGAINST SUKHU GOVT

धर्मशाला में हिमाचल बेरोजगार युवा फेडरेशन ने सुक्खू सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. बेरोजगार युवाओं ने खाली पदों पर रेगुलर भर्ती करने की मांग की.

सुक्खू सरकार के खिलाफ बेरोजगार युवाओं का हल्लाबोल
सुक्खू सरकार के खिलाफ बेरोजगार युवाओं का हल्लाबोल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 19, 2024, 4:40 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के तपोवन में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज सत्र के दूसरे दिन हिमाचल बेरोजगार युवा फेडरेशन ने धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में सुक्खू सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इन युवाओं की मांग है कि खाली पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जाए.

धर्मशाला में हिमाचल बेरोजगार युवा फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण और हिमाचल प्रशिक्षित संघ घनश्याम की अगुवाई में युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. बाल कृष्ण और घनश्याम ने कहा, "कांग्रेस सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने को आ गया है, लेकिन सरकार रोजगार को लेकर उदासीन रवैया अपनाये हुए है. हम सरकार से मांग करते हैं कि हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को सुचारू रूप से चलाया जाए. जब तक ऑनलाइन पेपर नहीं लिए जाते, तब तक ऑफलाइन पेपर लिए जाए. इसके अलावा जो फॉर्म 2022 में भरे गए हैं, उनकी परीक्षा कराई जाए. वहीं, सरकार द्वारा कैबिनेट से मंजूर 6500 पदों को भी जल्द से जल्द भरा जाए".

वहीं, हिमाचल बेरोजगार युवा फेडरेशन के सदस्यों ने कहा कि वर्ष 2022 के बाद कोई भी भर्ती नहीं हुई है. गेस्ट टीचर और आउटसोर्स भर्ती को पूर्ण रूप से बंद किया जाए. चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा आउटसोर्स भर्ती ना करने एवं पक्की नौकरी देने का वादा भी किया गया था. लेकिन अब गेस्ट फैकल्टी पर ही भर्ती निकली जा रही है. बेरोजगार युवाओं का संघ है, ऐसे में जब भी कोई नई नीति रोजगार से संबंधित बनाई जाए तो संघ के अध्यक्ष को बुलाया जाए. ताकि आने वाले समय में आउटसोर्स और वन मित्र जैसी भर्ती न हो. युवाओं को रेगुलर और स्थायी रोजगार मिलना चाहिए.

प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा रिटायर्ड कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर न रखा जाए. उनकी जगह नियमित भर्ती की जाए और परीक्षाओं का एक वार्षिक कैलेंडर निकाला जाए, ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को सहूलियत मिल सके. हमारे साथ हिमाचल के एक लाख से भी ज्यादा युवा और उनके अभिभावक जुड़े हैं. आने वाले समय में और भी जुड़ने वाले हैं. हिमाचल का युवा पिछले 2 सालों से भर्तियां न होने के कारण बहुत ज्यादा निराश हो चुका है. हम सरकार से निवेदन करते हैं कि कमिशन के माध्यम से जल्द से जल्द भर्ती शुरू की जाए.

ये भी पढ़ें: BJP विधायकों ने पूछा सवाल: दो सालों में कितने पद किए स्वीकृत, सरकार ने दिया ये जवाब

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के तपोवन में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज सत्र के दूसरे दिन हिमाचल बेरोजगार युवा फेडरेशन ने धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम में सुक्खू सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इन युवाओं की मांग है कि खाली पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जाए.

धर्मशाला में हिमाचल बेरोजगार युवा फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण और हिमाचल प्रशिक्षित संघ घनश्याम की अगुवाई में युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. बाल कृष्ण और घनश्याम ने कहा, "कांग्रेस सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने को आ गया है, लेकिन सरकार रोजगार को लेकर उदासीन रवैया अपनाये हुए है. हम सरकार से मांग करते हैं कि हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग को सुचारू रूप से चलाया जाए. जब तक ऑनलाइन पेपर नहीं लिए जाते, तब तक ऑफलाइन पेपर लिए जाए. इसके अलावा जो फॉर्म 2022 में भरे गए हैं, उनकी परीक्षा कराई जाए. वहीं, सरकार द्वारा कैबिनेट से मंजूर 6500 पदों को भी जल्द से जल्द भरा जाए".

वहीं, हिमाचल बेरोजगार युवा फेडरेशन के सदस्यों ने कहा कि वर्ष 2022 के बाद कोई भी भर्ती नहीं हुई है. गेस्ट टीचर और आउटसोर्स भर्ती को पूर्ण रूप से बंद किया जाए. चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा आउटसोर्स भर्ती ना करने एवं पक्की नौकरी देने का वादा भी किया गया था. लेकिन अब गेस्ट फैकल्टी पर ही भर्ती निकली जा रही है. बेरोजगार युवाओं का संघ है, ऐसे में जब भी कोई नई नीति रोजगार से संबंधित बनाई जाए तो संघ के अध्यक्ष को बुलाया जाए. ताकि आने वाले समय में आउटसोर्स और वन मित्र जैसी भर्ती न हो. युवाओं को रेगुलर और स्थायी रोजगार मिलना चाहिए.

प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा रिटायर्ड कर्मचारियों को फिर से नौकरी पर न रखा जाए. उनकी जगह नियमित भर्ती की जाए और परीक्षाओं का एक वार्षिक कैलेंडर निकाला जाए, ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को सहूलियत मिल सके. हमारे साथ हिमाचल के एक लाख से भी ज्यादा युवा और उनके अभिभावक जुड़े हैं. आने वाले समय में और भी जुड़ने वाले हैं. हिमाचल का युवा पिछले 2 सालों से भर्तियां न होने के कारण बहुत ज्यादा निराश हो चुका है. हम सरकार से निवेदन करते हैं कि कमिशन के माध्यम से जल्द से जल्द भर्ती शुरू की जाए.

ये भी पढ़ें: BJP विधायकों ने पूछा सवाल: दो सालों में कितने पद किए स्वीकृत, सरकार ने दिया ये जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.