ETV Bharat / state

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में प्रशासन ने किया जामताड़ा जेल का औचक निरीक्षण, कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं - जामताड़ा जेल का औचक निरीक्षण

Surprise inspection of Jamtara Jail.जिला जज और प्रशासन की टीम ने जामताड़ा जेल की व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान सब कुछ ठीक पाया गया. अधिकारियों ने इस दौरान जेल में सजा काट रहे कैदियों को मुख्य धारा में जुड़ने के लिए मोटिवेट भी किया.

Jamtara District And Sessions Judge
Surprise Inspection Of Jamtara Jail
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2024, 3:38 PM IST

जामताड़ा जेल के औचक निरीक्षण को पहुंचे जिला जज और अधिकारी जानकारी देते.

जामताड़ा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार के नेतृत्व में डीसी शशि भूषण मेहरा और एसपी अनिमेष नैथानी ने शनिवार सुबह जामताड़ा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. हालांकि इस दौरान जेल से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार सुबह 9:00 बजे के करीब प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश, डीसी और एसपी पुलिस टीम के साथ जामताड़ा जेल पहुंच गए. अधिकारियों के अचानक जेल पहुंचते ही जेल कर्मियों और कैदियों के बीच हड़कंप मच गया.

प्रत्येक कैदी वार्ड का किया निरीक्षण

जिला जज और अधिकारियों ने जेल के अंदर सभी वार्डों की बारीकी से जांच की. साथ ही कैदियों को मिलने वाली सुविधा, कैदियों के खान-पान और साफ-सफाई का भी हाल देखा गया. इस दौरान जज और डीसी-एसपी ने जेल में मौजूद पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

निरीक्षण के दौरान जेल से किसी भी तरह का कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. निरीक्षण के पश्चात प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जेल से किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है. साथ ही कैदियों ने भी पूछताछ के दौरान किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की है. उन्होंने बताया कि जेल में बंद कैदियों को इस दौरान मोटिवेट भी किया गया. उन्होंने बताया कि जेल में कई कैदी पढ़ाई करते हैं और बाकी कैदियों को भी पढ़ाते हैं.

जामताड़ा जेल में बंद हैं कई शातिर साइबर अपराधी

गौरतलब हो कि झारखंड का जामताड़ा जिला देशभर में साइबर क्राइम के लिए बदनाम है. जामताड़ा के जेल में कई शातिर साइबर अपराधी बंद हैं. ऐसे में प्रशासन हमेशा अलर्ट रहता है. जेल के अंदर से साइबर अपराध न हो इसके लिए समय-समय पर जेल का औचक निरीक्षण किया जाता है. साथ ही इस दौरान जेल की व्यवस्था और सुरक्षा का भी जायजा लिया जाता है.

ये भी पढ़ें-

जामताड़ा मंडल कारा में कैदियों से मुलाकात पर लगी रोक, कैदी कर रहे विरोध

कोरोना इफेक्टः जामताड़ा जेल में बंद 15 कैदी अंतरिम जमानत पर रिहा, 45 दिन के पैरोल पर छोड़ा गया

जामताड़ा में साइबर क्राइम के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा जेल के औचक निरीक्षण को पहुंचे जिला जज और अधिकारी जानकारी देते.

जामताड़ा: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार के नेतृत्व में डीसी शशि भूषण मेहरा और एसपी अनिमेष नैथानी ने शनिवार सुबह जामताड़ा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. हालांकि इस दौरान जेल से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार सुबह 9:00 बजे के करीब प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश, डीसी और एसपी पुलिस टीम के साथ जामताड़ा जेल पहुंच गए. अधिकारियों के अचानक जेल पहुंचते ही जेल कर्मियों और कैदियों के बीच हड़कंप मच गया.

प्रत्येक कैदी वार्ड का किया निरीक्षण

जिला जज और अधिकारियों ने जेल के अंदर सभी वार्डों की बारीकी से जांच की. साथ ही कैदियों को मिलने वाली सुविधा, कैदियों के खान-पान और साफ-सफाई का भी हाल देखा गया. इस दौरान जज और डीसी-एसपी ने जेल में मौजूद पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

निरीक्षण के दौरान जेल से किसी भी तरह का कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. निरीक्षण के पश्चात प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जेल से किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है. साथ ही कैदियों ने भी पूछताछ के दौरान किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की है. उन्होंने बताया कि जेल में बंद कैदियों को इस दौरान मोटिवेट भी किया गया. उन्होंने बताया कि जेल में कई कैदी पढ़ाई करते हैं और बाकी कैदियों को भी पढ़ाते हैं.

जामताड़ा जेल में बंद हैं कई शातिर साइबर अपराधी

गौरतलब हो कि झारखंड का जामताड़ा जिला देशभर में साइबर क्राइम के लिए बदनाम है. जामताड़ा के जेल में कई शातिर साइबर अपराधी बंद हैं. ऐसे में प्रशासन हमेशा अलर्ट रहता है. जेल के अंदर से साइबर अपराध न हो इसके लिए समय-समय पर जेल का औचक निरीक्षण किया जाता है. साथ ही इस दौरान जेल की व्यवस्था और सुरक्षा का भी जायजा लिया जाता है.

ये भी पढ़ें-

जामताड़ा मंडल कारा में कैदियों से मुलाकात पर लगी रोक, कैदी कर रहे विरोध

कोरोना इफेक्टः जामताड़ा जेल में बंद 15 कैदी अंतरिम जमानत पर रिहा, 45 दिन के पैरोल पर छोड़ा गया

जामताड़ा में साइबर क्राइम के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.