चाकसू (जयपुर). चाकसू थाना इलाके के हाईवे 52 स्थित गिरधारीलालपुरा- टीगरिया कट के पास एक कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे बनी खाई में जाकर गिर गई. हादसे में कार सवार 1 महिला और 1 पुरुष की मौत हो गई, जबकि कार में सवार 4 वर्षीय बालिका घायल हो गई है. बालिका का इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक और घायल बालिका को अस्पताल पहुंचाया.
थानाधिकारी कैलाश दान के मुताबिक जयपुर निवासी मुरारी भगेल कार में सवार होकर महिला और बालिका के साथ टोंक से जयपुर की ओर आ रहे थे. चाकसू इलाके में पहुंचने पर कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार तीनों घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मुरारी भगेल व महिला को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं और परिजनों को सूचना दे दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुर्घटना के बाद 4 साल की बालिका इतनी भयभीत है कि वह घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता रही है. थानाधिकारी ने बताया कि मृतक महिला की भी शिनाख्त नहीं हो सकी है.