श्रीनगरः पौड़ी जिले में देर रात दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति घायल है जिसका पौड़ी जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना किन कारणों से हुई, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. घटना मंगलवार और बुधवार के मध्य रात 1 बजे की है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
घटना के अनुसार, देर रात सत्यखाल रोड की तरफ चुवीचा गांव को जाने वाली रोड पर एक कार गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें 30 वर्षीय अरुण कुमार पुत्र अरविंद कुमार ग्राम ग्रैंड जिला पौड़ी गढ़वाल और 32 वर्षीय दिवाकर नौटियाल पुत्र एमपी नौटियाल ग्राम डंडारी जिला पौड़ी सवार थे. कार के खाई में गिरने की आवाज जैसे ही आसपास के लोगों को सुनाई दी, सभी घटनास्थल के लिए दौड़ पड़े.
इस दौरान स्थानीय लोगों कार के खाई में गिरने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने कार सवार दो लोगों को खाई से बाहर निकाला और पौड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक व्यक्ति अरुण कुमार ने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे व्यक्ति दिवाकर नौटियाल की हालत गंभीर बनी हुई है.
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि एक व्यक्ति घायल है. घायल का उपचार जिला अस्पताल पौड़ी में चल रहा है. घटना किन कारणों से हुई ? इस बात की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के सहस्त्रताल ट्रेक पर 8 ट्रेकरों की मौत, वायुसेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 6 हुए एयरलिफ्ट