ETV Bharat / state

हिट एंड रन का खौफनाक VIDEO: खाना खाकर टहल रहे थे 3 दोस्त, 100 की स्पीड में कार ने फुटबॉल की तरह उछाला - gorakhpur today news

गोरखपुर में बेकाबू कार ने सड़क पर टहल रहे तीन लोगों को कुचल दिया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. पुलिस ने सोमवार को आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

ेोि्
े्ोि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 8:12 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 2:53 PM IST

सीसीटीवी फुटेज.

गोरखपुरः खाना खाकर रविवार की रात सड़क पर टहल रहे तीन युवकों को बेकाबू कार ने रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप घायल एक व्यक्ति की हालत नाजुक है. उसका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर चौक के पास देर रात घटी. घटना से संबंधित एक वीडियो/ फोटो सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त हुआ है जिसमें, बेकाबू कर इन तीन युवकों को अपनी चपेट में लेती दिखाई दे रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोरखनाथ थाना पुलिस, आरोपित कार चालक की तलाश में जुटी थी. कार चालक मौके से फरार हो गया है. इस मामले में गोरखनाथ पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.


गोरखनाथ थाना क्षेत्र की जाहिदाबाद कॉलोनी के रहने वाले मोईन, अकील अहमद और ताहिर रविवार की रात 10 बजे के बाद, भोजन करने के बाद सड़क पर टहल रहे थे. इसी बीच पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने इन तीनों युवकों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे मोइन और अकील करीब 20 से 30 फीट दूरी पर जाकर गिरे. उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी तो दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि स्थानीय स्तर पर मिले सीसीटीवी फुटेज से घटना की स्थिति का पता चल रहा है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार हो गया है. भागते समय कार चालक की तस्वीर कैमरे में दिख रही है. प्रयास है की घटना से पहले की भी उसकी फुटेज किसी अन्य सीसीटीवी से मिल जाए और उससे कार चालक की पहचान की जा सके. वहीं, गंभीर रूप से घायल ताहिर को लोगों ने इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि रविवार रात राम नगर चौराहे के पास कार से तीन व्यक्तियों को कुचलने वाले चालक को गोरखनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सेंट जोसफ स्कूल के पास विनायकपुरम के रहने वाला सूर्य प्रताप सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह के रूप में हुई है. इसके साथ कार भी बरामद कर ली गई है. मृतको के परिजनों की तहरीर पर गोरखनाथ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

कार ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत
वहीं इसी प्रकार एक अन्य घटनाक्रम में शहर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के, नौकायन चंपा देवी पार्क के पास, रविवार की रात में अनियंत्रित कार ने स्कूटी और बाइक से चल रहे लोगों को जोरदार टक्कर मारा दिया. इससे बाइक सवार पलट गया. इस हादसे में स्कूटी सवार लोगों को भी गंभीर चोट आई. पुलिस की मदद से सभी को BRD मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन इसमें से भी एक व्यक्ति समरजीत पासवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह लोग नौकायन पर घूमने आए हुए थे और कार की चपेट में आ गए. इस घटना में भी कर चालक फरार है.



ये भी पढे़ंः अब पटना से 15 मिनट पहले लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत, चारबाग की जगह गोमती नगर रेलवे स्टेशन से होगा संचालन

ये भी पढे़ंः उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी, सरकार पर हर महीने 314 करोड़ का बोझ

सीसीटीवी फुटेज.

गोरखपुरः खाना खाकर रविवार की रात सड़क पर टहल रहे तीन युवकों को बेकाबू कार ने रौंद दिया. इस हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप घायल एक व्यक्ति की हालत नाजुक है. उसका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घटना गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर चौक के पास देर रात घटी. घटना से संबंधित एक वीडियो/ फोटो सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त हुआ है जिसमें, बेकाबू कर इन तीन युवकों को अपनी चपेट में लेती दिखाई दे रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोरखनाथ थाना पुलिस, आरोपित कार चालक की तलाश में जुटी थी. कार चालक मौके से फरार हो गया है. इस मामले में गोरखनाथ पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.


गोरखनाथ थाना क्षेत्र की जाहिदाबाद कॉलोनी के रहने वाले मोईन, अकील अहमद और ताहिर रविवार की रात 10 बजे के बाद, भोजन करने के बाद सड़क पर टहल रहे थे. इसी बीच पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने इन तीनों युवकों को जोरदार टक्कर मारी, जिससे मोइन और अकील करीब 20 से 30 फीट दूरी पर जाकर गिरे. उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी तो दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के संबंध में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि स्थानीय स्तर पर मिले सीसीटीवी फुटेज से घटना की स्थिति का पता चल रहा है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार हो गया है. भागते समय कार चालक की तस्वीर कैमरे में दिख रही है. प्रयास है की घटना से पहले की भी उसकी फुटेज किसी अन्य सीसीटीवी से मिल जाए और उससे कार चालक की पहचान की जा सके. वहीं, गंभीर रूप से घायल ताहिर को लोगों ने इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि रविवार रात राम नगर चौराहे के पास कार से तीन व्यक्तियों को कुचलने वाले चालक को गोरखनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सेंट जोसफ स्कूल के पास विनायकपुरम के रहने वाला सूर्य प्रताप सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह के रूप में हुई है. इसके साथ कार भी बरामद कर ली गई है. मृतको के परिजनों की तहरीर पर गोरखनाथ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

कार ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत
वहीं इसी प्रकार एक अन्य घटनाक्रम में शहर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के, नौकायन चंपा देवी पार्क के पास, रविवार की रात में अनियंत्रित कार ने स्कूटी और बाइक से चल रहे लोगों को जोरदार टक्कर मारा दिया. इससे बाइक सवार पलट गया. इस हादसे में स्कूटी सवार लोगों को भी गंभीर चोट आई. पुलिस की मदद से सभी को BRD मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन इसमें से भी एक व्यक्ति समरजीत पासवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. यह लोग नौकायन पर घूमने आए हुए थे और कार की चपेट में आ गए. इस घटना में भी कर चालक फरार है.



ये भी पढे़ंः अब पटना से 15 मिनट पहले लखनऊ पहुंचेगी वंदे भारत, चारबाग की जगह गोमती नगर रेलवे स्टेशन से होगा संचालन

ये भी पढे़ंः उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी, सरकार पर हर महीने 314 करोड़ का बोझ

Last Updated : Mar 11, 2024, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.