धौलपुर. जिले में पड़ रही भीषण गर्मी में तसीमों कस्बे में की जा रही अघोषित बिजली कटौती एवं पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया. जाम लगने से वाहनों की दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारें लग गई. जाम लगने की खबर सुनते ही तहसीलदार और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सैपऊ उपखंड मुख्यालय स्थित डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय मंगलवार को पहुंचे लोगों ने बिजली कटौती और लो वोल्टेज की शिकायत करते हुए व्यवस्था को तत्काल सुधारे जाने की चेतावनी दी, लेकिन शाम तक व्यवस्था में सुधार नहीं हो सका और ग्रामीण महिला एवं पुरुष हाईवे पर जाम लगा कर बैठ गए. हाईवे पर जाम की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
जाम खुलवाने के लिए तहसीलदार राहुल धाकड़ और स्थानीय थाना पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची. पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जाम खुलवाने की कोशिश की. लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिजली की मनमाने तौर पर अघोषित कटौती की जा रही है. वोल्टेज भी पूरी तरह लो आ रहे हैं, जिसके चलते न केवल लोगों के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि पानी सप्लाई की व्यबस्था भी पूरी तरह चौपट हो चुकी है. लोगों ने बताया कि विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए कस्बे के जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन से जुड़े लोग डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय पर सुबह ज्ञापन देकर आए थे, लेकिन व्यवस्था में सुधार होने के बजाय दिन भर बिजली की आंख मिचोली बनी रही. जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्हें मजबूरी में सड़क पर उतरना पड़ा.
मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. तहसीलदार राहुल धाकड़ ने बताया कि लोगों ने बिजली और पानी को लेकर शिकायत थी. सुबह डिस्कॉम कार्यालय पर ज्ञापन भी देकर गए थे. लोगों ने बिजली नहीं आने पर दिनभर पानी की सप्लाई नहीं होने की शिकायत की. शिकायत की जानकारी उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर समाधान का भरोसा देते हुए जाम खुलवा दिया. व्यवस्था में सुधार के लिए डिस्कॉम एवं जलदाय विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है.