ऊना: हिमाचल प्रदेश में आए दिन महिलाओं के प्रति आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला ऊना जिले का है. जहां एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला थाना ऊना के तहत एक गांव की युवती ने पुलिस जवान पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. ऊना पुलिस ने युवती की शिकायत पर पुलिस जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शारीरिक संबंध के बाद किया शादी से इनकार
पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि पांच साल पहले मेरी पहचान उपमंडल हरोली गांव के एक युवक से हुई, जो कि मौजूदा समय में पुलिस विभाग में बतौर आरक्षी तैनात है. वती का आरोप है कि युवक ने प्यार का झांसा देकर शादी करने की बात कही. जिसके बाद युवक ने झूठे प्यार के झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. जब युवती ने युवक से शादी के बारे में पूछा, तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया और कहा कि उसका परिवार शादी से मना कर रहा है.
पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
युवती का कहना है कि इससे पहले भी मामले की शिकायत पुलिस में दी थी, तो युवक ने एक सप्ताह के अंदर सगाई करने की बात कही, लेकिन उसके बाद से बात करना बंद कर दिया. जब युवती ने उससे दोबारा बात करनी चाही तो युवक ने उसे आत्महत्या की धमकी देते हुए कहा कि युवती उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है. युवती ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि की है.
'पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जांच शुरू कर दी है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.' - राकेश सिंह, एसपी ऊना
ये भी पढ़ें: 6th क्लास की छात्रा के साथ सहेली के पिता ने किया रेप - Rape In Una