उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है. वैसे तो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के दीदार के लिए जाना जाता है. यहां आए दिन मानव और बाघ के बीच द्वंद्व देखने को मिलता है, लेकिन कई बार बड़ी घटना घट जाती है. गुरुवार को एक युवक के साथ बड़ी घटना हो गई. जहां बाघ ने युवक पर हमला बोल दिया. बाघ ने युवक के गाल पर कई बार पंजा मारा है, जिससे उसका जबड़ा फट गया है. इसके बाद युवक का शहडोल मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है.
तेंदूपत्ता तोड़ने गया था युवक
घटना गुरुवार सुबह की है. जहां युवक अपनी आजीविका के लिए जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था, लेकिन घात लगाए बाघ ने युवक पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपने घर से कुछ दूरी पर जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था. जब वह तेंदूपत्ता तोड़ रहा था, तभी अचानक से बाघ आ गया और उस पर हमला कर दिया. बाघ ने युवक के गाल पर कई बार वार किया. जिससे युवक का जबड़ा फट गया और वह बुरी तरह घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: बांधवगढ़ में 60 साल की अनारकली ने दिया गोल-मटोल बच्चे को जन्म, सोनपुर मेले से लाई गई थी फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका, कम खर्च में कीजिए एमपी के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व की सफारी |
युवक की स्थिति नाजुक
वन विभाग की टीम ने बताया कि घायल युवक का नाम रामपाल सिंह है, जो अर्जुनी गांव का रहने वाला है और उसकी उम्र लगभग 41 साल है. बताया जा रहा है कि बाघ ने उस पर जोरदार हमला किया है, उनके शरीर पर कई जगह चोटें आई है, युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल युवक को शहड़ोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गाय है जहां उसकी इलाज जारी है.