उमरिया। जरूरतमंद बच्चे शिक्षित होंगे तो अपना जीवन संवारने के साथ ही देश का आने वाला कल भी रोशन करेंगे. इसी उद्देश्य के साथ जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन पर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में निशुल्क कोचिंग क्लास संचालित कर बच्चों को सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी क्रम में युवाओं के द्वारा 3 वर्षों से लगातार जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित निःशुल्क पाठशाला का समापन उपस्थित विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री प्रदान कर की.
स्वामी विवेकानंद से सीख लें
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस पाली एसडीओपी शिवचरण बोहित, पाली थाना प्रभारी मदन लाल मरावी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, अजय सिंह परिहार, एडवोकेट नीरज मुसाफिर राय की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद व विद्या की देवी सरस्वती मां के चित्र पटल पर माला अर्पण एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम आरंभ किया गया. कार्यक्रम का कुशल संचालक हिमांशु तिवारी द्वारा किया गया. पाली पुलिस एसडीओपी शिवचरण बोहित युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल जरूरतमंद बच्चों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. हिमांशु तिवारी और उनकी टीम के द्वारा यह सराहनीय पहल आरंभ की गई, जिससे बच्चों शिक्षा में निपुण बनाया जा सके.
ये खबरें भी पढ़ें... |
देश का नाम रोशन करें
थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद ने अपनी कम आयु पर शिकागो में जाकर अपने देश का नाम रोशन किया था. उसी प्रकार आप सभी भी शिक्षा ग्रहण करके गांव, नगर, जिला, राज्य व देश का नाम रोशन कर सकते हैं. उन्होंने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी की सुविचार को बताते हुए कहा कि उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए. एडवोकेट नीरज मुसाफिर राय ने विद्यार्थियों को बताते हुए कहा कि शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम दौरान निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिशंकर झरिया, हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, शिखा बर्मन, प्रदीप राय, सौरभ पांडे, सानिया बर्मन, वैष्णवी बर्मन, अमृता सिंह राजपूत, अमर कुमार, नितिन पटेल उपस्थित रहे.