उमरिया। सोशल मीडिया में इन दोनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें उमरिया जिले के सीएमएचओ एक बाइक में तीन लोगों के साथ सवार होकर कुछ अंदाज में नजर आए. इसके बाद अब उन पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं, कि आखिर सीएमएचओ साहब का यह कौन सा स्टंट है, क्या नशे में है सीएमएचओ साहब या फिर कुछ और है?
सीएमएचओ साहब का ये कैसा वीडियो ?
दरअसल, सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में उमरिया जिले के सीएमएचओ नजर आ रहे हैं. जिसमें एक बाइक में तीन लोग सवार हैं. बाइक को सीएमएचओ चला रहे हैं, वीडियो में जो बाइक चला रहे हैं और शर्ट भी नहीं पहन रखी है वो उमरिया के सीएमएचओ डॉक्टर आरके मेहरा है. इतना ही नहीं जब उन्होंने बाइक रोकी तो वह खुद को भी नहीं संभाल सके और अनकंट्रोल्ड होकर सड़क पर ही नीचे गिर गए. कोई एक व्यक्ति जो इस हाइवे पर कार से जा रहा था, उसने इसका पूरा वीडियो तैयार किया और फिर कार टर्न कर उस वीडियो में बोलते भी नजर आ रहे हैं कि ये उमरिया जिले के सीएमएचओ आर के मेहरा हैं.
सीएमएचओ ने दी सफाई
तभी उमरिया सीएमएचओ गाड़ी से इस तरह से लड़खड़ाकर गिर रहे हैं. जिससे उन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, कि आखिर किस दशा में थे. उमरिया के सीएमएचओ इतना ही नहीं, उनके पीछे जो दो लोग बैठे हुए थे, वो भी वीडियो को बनाने से रोकते नजर आ रहे हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उमरिया सीएमएचओ डॉक्टर आरके मेहरा का कहना है कि 'वो गांव में अपने घर में थे, तभी पड़ोस के गांव में जहरीला कीड़ा काटने की सूचना आई थी. इसलिए जिस स्थिति में थे, उसी में गए मुझे बाइक अच्छे से चलानी नहीं आती थी.' वहीं कमिश्नर बीएस जामोद का कहना है कि उन्होंने वीडियो अभी नहीं देखा है, देख कर एक्शन लेंगे.
यहां पढ़ें... बेटे-बहू ने की हद पार, दीवार में जिंदा चुनवा दिए माता-पिता! वीडियो देख कांप जाएगी रूह |
वायरल वीडियो में खड़े हो रहे सवाल
इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है, लेकिन इस वायरल वीडियो में जो बातें देखने और सुनने को मिल रही हैं, उससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी ही जब इस अवस्था में रहेगा तो फिर स्वास्थ्य विभाग का काम उस जिले में कैसे होगा. जिम्मेदार पद पर बैठे ऐसे लोग ही खुलेआम सड़क पर ऐसा करके कई सवाल खड़ा करते हैं.