रांची: रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की दिनदहाड़े हुई हत्या को लेकर झारखंड के अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है. सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन ने हत्या को लेकर रांची पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. गोपाल कृष्ण की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए रांची एसएसपी ने एसआईटी का गठन किया है.
एसआईटी का गठन
रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गोपाल कृष्ण के हत्यारे की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, प्रशिक्षु डीएसपी प्रभात बेक, सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज, कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत सिन्हा और एसएसपी क्यूआरटी को शामिल किया गया है. गठित एसआईटी द्वारा हत्या की जांच शुरू कर दी गई है. टेक्निकल सेल की टीम और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया है. घटना के संबंध में आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. अब तक की जांच से यह स्पष्ट हो गया है कि अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की हत्या दो अपराधियों ने मिलकर की है.
एसएसपी पहुंचे बार काउंसिल
मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. शुक्रवार दोपहर रांची एसपी खुद सिविल कोर्ट स्थित बार एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचे, जहां न्याययुक्त रांची की मौजूदगी में बैठक हुई. सीनियर एसपी ने वकीलों को भरोसा दिलाया है कि हत्याकांड की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी को रांची पुलिस ने अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है. गठित एसआईटी को 72 घंटे के अंदर मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है.
फोटोकॉपी कराने घर से निकले थे गोपाल
शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे गोपाल कृष्ण अपने घर से फोटोकॉपी कराने मधुकम स्थित हनुमान मंदिर के पास एक फोटोकॉपी दुकान पर गए थे. फोटोकॉपी दुकान के पास अचानक एक अपराधी हाथ में चाकू लेकर पहुंचा और उन पर हमला कर दिया. अपराधी ने अधिवक्ता गोपाल कृष्ण के पेट, हाथ और पीठ पर चाकू से हमला कर दिया. स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर अपराधी मौके से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने अधिवक्ता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें:
रांची के सुखदेवनगर में अधिवक्ता की हत्या, वकीलों में भारी गुस्सा - Murder in Ranchi
सनकी ने अपनी भाभी और पड़ोस के बच्चे को तलवार से काटा, महिला की मौत - Murder in Palamu