ETV Bharat / state

कॉमर्शियल प्लेस पर नहीं आग से बचने के इंतजाम, प्रशासन ने उज्जैन का विशाल मेगा मार्ट किया सील - Ujjain Vishal Mega Mart sealed - UJJAIN VISHAL MEGA MART SEALED

उज्जैन के विशाल मेगा मार्ट को सील कर दिया गया है. प्रशासन की टीम ने जांच में पाया कि यहां फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं हैं. फायर उपकरण बंद मिले. निकासी की भी सही व्यवस्था नहीं मिली.

Ujjain Vishal Mega Mart sealed
प्रशासन ने उज्जैन का विशाल मेगा मार्ट किया सील (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 2:07 PM IST

फायर एनओसी भी नहीं मिली, वाटर स्प्रिंकलर बंद (ETV BHARAT)

उज्जैन। जिला प्रशासन की टीम ने विशाल मेगा मार्ट में फायर सेफ्टी के इंतजामों की जांच की. सेफ्टी नहीं मिलने पर विशाल मेगा मार्ट को सील कर दिया गया है. फायर सेफ्टी चेकिंग अभियान के अंतर्गत एसडीएम एलएन गर्ग के नेतृत्व में विशाल मेगा मार्ट का निरीक्षण कर फायर सेफ्टी एवं आग बुझाने के उपकरण के मापदंडों को चेक किया गया. इस दौरान फायर उपकरणों का बंद होना पाया गया. वाटर स्प्रिंकलर भी बंद पाया गया. फायर एनओसी नदारद पाई गई.

एग्जिट गेट की चाबी का अता-पता नहीं

मॉल में एग्जिट गेट की चाबी नहीं मिली. मॉल के कर्मचारी ट्रेंड नहीं पाए गए. आग बुझाने के संकेतक एवं चेतावनी संकेतक नहीं मिले. इसके बाद एसडीएम एलएन गर्ग ने विशाल मेगा मार्ट को सील कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसडीएम एलएम गर्ग ने बताया "नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देश हैं कि जहां भी पब्लिक गैदरिंग होती है. ऐसे सभी स्थान स्पॉट चिह्नित किए जाएं और उनमें फायर सेफ्टी के मापदंड चेक करें. जिला प्रशासन, नगरीय प्रशासन की टीम ने मौके की जांच की."

ये खबरें भी पढ़े...

बुरहानपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो मॉल और एक स्टोर्स को कराया बंद, आग बुझाने के नहीं थे साधन

बुरहानपुर का तुलसी मॉल सील, ग्रैंड शिवम रेस्टोरेंट में भी नहीं मिले आग से बचाव के साधन

फायर एनओसी भी नहीं मिली, वाटर स्प्रिंकलर बंद

एसडीएम गर्ग ने बताया "विशाल मेगा मार्ट जी प्लस वन पर कॉमर्शियल रूप से संचालित है. इसमें किसी भी वक्त हादसे की आशंका है. पब्लिक गैदरिंग होती है तो बड़ा हादसा हो सकता है. जांच की तो मौके पर न तो फायर एनओसी मिली. इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम भी नहीं थी. एग्जिट रूम सीलबंद पाए गए. यदि भगदड़ मचती है तो लोग बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं. हमने चेक करके यह भी देखा कि यदि 65 डिग्री टेम्प्रेचर होता है तो फायर अलार्म सिस्टम बंद मिला. वाटर स्प्रिंकलर सिस्टम भी बंद पाया गया."

फायर एनओसी भी नहीं मिली, वाटर स्प्रिंकलर बंद (ETV BHARAT)

उज्जैन। जिला प्रशासन की टीम ने विशाल मेगा मार्ट में फायर सेफ्टी के इंतजामों की जांच की. सेफ्टी नहीं मिलने पर विशाल मेगा मार्ट को सील कर दिया गया है. फायर सेफ्टी चेकिंग अभियान के अंतर्गत एसडीएम एलएन गर्ग के नेतृत्व में विशाल मेगा मार्ट का निरीक्षण कर फायर सेफ्टी एवं आग बुझाने के उपकरण के मापदंडों को चेक किया गया. इस दौरान फायर उपकरणों का बंद होना पाया गया. वाटर स्प्रिंकलर भी बंद पाया गया. फायर एनओसी नदारद पाई गई.

एग्जिट गेट की चाबी का अता-पता नहीं

मॉल में एग्जिट गेट की चाबी नहीं मिली. मॉल के कर्मचारी ट्रेंड नहीं पाए गए. आग बुझाने के संकेतक एवं चेतावनी संकेतक नहीं मिले. इसके बाद एसडीएम एलएन गर्ग ने विशाल मेगा मार्ट को सील कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसडीएम एलएम गर्ग ने बताया "नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देश हैं कि जहां भी पब्लिक गैदरिंग होती है. ऐसे सभी स्थान स्पॉट चिह्नित किए जाएं और उनमें फायर सेफ्टी के मापदंड चेक करें. जिला प्रशासन, नगरीय प्रशासन की टीम ने मौके की जांच की."

ये खबरें भी पढ़े...

बुरहानपुर में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, दो मॉल और एक स्टोर्स को कराया बंद, आग बुझाने के नहीं थे साधन

बुरहानपुर का तुलसी मॉल सील, ग्रैंड शिवम रेस्टोरेंट में भी नहीं मिले आग से बचाव के साधन

फायर एनओसी भी नहीं मिली, वाटर स्प्रिंकलर बंद

एसडीएम गर्ग ने बताया "विशाल मेगा मार्ट जी प्लस वन पर कॉमर्शियल रूप से संचालित है. इसमें किसी भी वक्त हादसे की आशंका है. पब्लिक गैदरिंग होती है तो बड़ा हादसा हो सकता है. जांच की तो मौके पर न तो फायर एनओसी मिली. इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम भी नहीं थी. एग्जिट रूम सीलबंद पाए गए. यदि भगदड़ मचती है तो लोग बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं. हमने चेक करके यह भी देखा कि यदि 65 डिग्री टेम्प्रेचर होता है तो फायर अलार्म सिस्टम बंद मिला. वाटर स्प्रिंकलर सिस्टम भी बंद पाया गया."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.