उज्जैन। उज्जैन को मंदिरों की नगरी कहा जाता है. यहां पर स्थित मंदरों में भगवान का दिन में कई बार श्रृंगार किया जाता है. अब भगवान के श्रृंगार को लेकर यहां एक प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है. इसके आयोजक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति है. ये समिति शृंगार आधारित फोटो-वीडियो आमंत्रित कर उनमें से श्रेष्ठ का चयन करके पुरस्कार प्रदान करेगी. इस प्रतियोगिता को लेकर शहर के मंदिरों के प्रबंधन के लोग खास तैयारी करने में लगे हैं.
भगवान महाकाल व हरसिद्धि माता का अद्भुत श्रृंगार
उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का भांग से विशेष श्रृंगार कर तैयार किया जाता है. वहीं हरसिद्धि मंदिर में भी माता का विशेष श्रृंगार कर तैयार किया जाता है. शहर में ऐसे अनेक मंदिर हैं जहां भगवान को खासतौर पर तैयार किया जाता है. इस्कॉन मंदिर में भी भगवान कृष्ण का श्रृंगार कर पूजन पाठ किया जाता है. प्रतियोगिता जीतने वाली मंदिर समिति को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रविष्टियां विक्रमोत्सव-2024 अंतर्गत अगले सप्ताह से आमंत्रित की जाएंगी.
ALSO READ: बसंत पंचमी पर भगवान महाकाल ने मां सरस्वती के रूप में दिए दर्शन, देखें- मनोहारी श्रृंगार सीएम मोहन यादव ने भगवान महाकाल के किए दर्शन, साधु-संतों से मिलकर लिया आशीर्वाद |
श्रृंगारित भगवान के वीडियो और फोटो की डिमांड
बता दें कि उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल का विशेष श्रृंगार के अलावा गढ़कालिका माता मंदिर, मंगलनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, चिंतामन गणेश मंदिर में भी विशेष श्रृंगार होता है. वहीं शमशान में स्थित 10 भुज गणेश जी का भी विशेष श्रृंगार किया जाता है. न श्रृंगारित भगवान के वीडियो और फोटो से इंटरनेट की हजारों वेबसाइट और मोबाइल एप भरे पड़े हैं. खुले बाजार में इन फोटो की काफी मांग है. श्री महाकाल महालोक के निर्माण के बाद तो शृंगारित भगवान के फोटो का व्यवसाय भी करोड़ों का हो गया है.