ETV Bharat / state

उज्जैन के मंदिरों के बीच अनोखी प्रतियोगिता, भगवान के विशेष श्रृंगार के वीडियो- फोटो आमंत्रित - competition temples ujjain

Ujjain competition temples : उज्जैन में मंदिरों के बीच अनोखी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इन मंदरों में भगवान के विशेष श्रृंगार को लेकर प्रतिस्पर्धा होगी. विजेता मंदिर समिति को नगद राशि से सम्मानित किया जाएगा.

Ujjain competition temples
उज्जैन के मंदिरों के बीच अनोखी प्रतियोगिता
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 3:43 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 4:27 PM IST

उज्जैन के मंदिरों के बीच अनोखी प्रतियोगिता

उज्जैन। उज्जैन को मंदिरों की नगरी कहा जाता है. यहां पर स्थित मंदरों में भगवान का दिन में कई बार श्रृंगार किया जाता है. अब भगवान के श्रृंगार को लेकर यहां एक प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है. इसके आयोजक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति है. ये समिति शृंगार आधारित फोटो-वीडियो आमंत्रित कर उनमें से श्रेष्ठ का चयन करके पुरस्कार प्रदान करेगी. इस प्रतियोगिता को लेकर शहर के मंदिरों के प्रबंधन के लोग खास तैयारी करने में लगे हैं.

Ujjain competition temples
उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में राधा कृष्ण का श्रृंगार

भगवान महाकाल व हरसिद्धि माता का अद्भुत श्रृंगार

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का भांग से विशेष श्रृंगार कर तैयार किया जाता है. वहीं हरसिद्धि मंदिर में भी माता का विशेष श्रृंगार कर तैयार किया जाता है. शहर में ऐसे अनेक मंदिर हैं जहां भगवान को खासतौर पर तैयार किया जाता है. इस्कॉन मंदिर में भी भगवान कृष्ण का श्रृंगार कर पूजन पाठ किया जाता है. प्रतियोगिता जीतने वाली मंदिर समिति को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रविष्टियां विक्रमोत्सव-2024 अंतर्गत अगले सप्ताह से आमंत्रित की जाएंगी.

Ujjain competition temples
बाबा महाकाल का अद्भुत श्रृंगार
Ujjain competition temples
उज्जैन हरसिद्धि माता का श्रृंगार

ALSO READ:

बसंत पंचमी पर भगवान महाकाल ने मां सरस्वती के रूप में दिए दर्शन, देखें- मनोहारी श्रृंगार

सीएम मोहन यादव ने भगवान महाकाल के किए दर्शन, साधु-संतों से मिलकर लिया आशीर्वाद

श्रृंगारित भगवान के वीडियो और फोटो की डिमांड

बता दें कि उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल का विशेष श्रृंगार के अलावा गढ़कालिका माता मंदिर, मंगलनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, चिंतामन गणेश मंदिर में भी विशेष श्रृंगार होता है. वहीं शमशान में स्थित 10 भुज गणेश जी का भी विशेष श्रृंगार किया जाता है. न श्रृंगारित भगवान के वीडियो और फोटो से इंटरनेट की हजारों वेबसाइट और मोबाइल एप भरे पड़े हैं. खुले बाजार में इन फोटो की काफी मांग है. श्री महाकाल महालोक के निर्माण के बाद तो शृंगारित भगवान के फोटो का व्यवसाय भी करोड़ों का हो गया है.

उज्जैन के मंदिरों के बीच अनोखी प्रतियोगिता

उज्जैन। उज्जैन को मंदिरों की नगरी कहा जाता है. यहां पर स्थित मंदरों में भगवान का दिन में कई बार श्रृंगार किया जाता है. अब भगवान के श्रृंगार को लेकर यहां एक प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है. इसके आयोजक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति है. ये समिति शृंगार आधारित फोटो-वीडियो आमंत्रित कर उनमें से श्रेष्ठ का चयन करके पुरस्कार प्रदान करेगी. इस प्रतियोगिता को लेकर शहर के मंदिरों के प्रबंधन के लोग खास तैयारी करने में लगे हैं.

Ujjain competition temples
उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में राधा कृष्ण का श्रृंगार

भगवान महाकाल व हरसिद्धि माता का अद्भुत श्रृंगार

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल का भांग से विशेष श्रृंगार कर तैयार किया जाता है. वहीं हरसिद्धि मंदिर में भी माता का विशेष श्रृंगार कर तैयार किया जाता है. शहर में ऐसे अनेक मंदिर हैं जहां भगवान को खासतौर पर तैयार किया जाता है. इस्कॉन मंदिर में भी भगवान कृष्ण का श्रृंगार कर पूजन पाठ किया जाता है. प्रतियोगिता जीतने वाली मंदिर समिति को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. प्रविष्टियां विक्रमोत्सव-2024 अंतर्गत अगले सप्ताह से आमंत्रित की जाएंगी.

Ujjain competition temples
बाबा महाकाल का अद्भुत श्रृंगार
Ujjain competition temples
उज्जैन हरसिद्धि माता का श्रृंगार

ALSO READ:

बसंत पंचमी पर भगवान महाकाल ने मां सरस्वती के रूप में दिए दर्शन, देखें- मनोहारी श्रृंगार

सीएम मोहन यादव ने भगवान महाकाल के किए दर्शन, साधु-संतों से मिलकर लिया आशीर्वाद

श्रृंगारित भगवान के वीडियो और फोटो की डिमांड

बता दें कि उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल का विशेष श्रृंगार के अलावा गढ़कालिका माता मंदिर, मंगलनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, चिंतामन गणेश मंदिर में भी विशेष श्रृंगार होता है. वहीं शमशान में स्थित 10 भुज गणेश जी का भी विशेष श्रृंगार किया जाता है. न श्रृंगारित भगवान के वीडियो और फोटो से इंटरनेट की हजारों वेबसाइट और मोबाइल एप भरे पड़े हैं. खुले बाजार में इन फोटो की काफी मांग है. श्री महाकाल महालोक के निर्माण के बाद तो शृंगारित भगवान के फोटो का व्यवसाय भी करोड़ों का हो गया है.

Last Updated : Feb 26, 2024, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.