ETV Bharat / state

जूते चटवाए, सिर पर रखवाए और फिर डंडे से पीटा, उज्जैन मैं तालिबानी सजा का वायरल वीडियो - Ujjain Talibani Saja - UJJAIN TALIBANI SAJA

धर्म नगरी उज्जैन में अधर्मियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं. अपराधी महाकाल की नगरी की छवि करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. ये वीडियो देखकर शायद आप भी यही कहें.

UJJAIN TALIBANI SAJA viral video
उज्जैन मैं तालिबानी सजा का वीडियो वायरल
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 7:08 AM IST

उज्जैन मैं तालिबानी सजा का वीडियो वायरल

उज्जैन. धर्म नगरी उज्जैन को एक बार फिर शर्मसार करने का प्रयास किया गया हैं. यहां से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर शाम को एक वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति एक युवक व बुजुर्ग से जूते चटवाते और उन्हें बेरहमी से मारता नजरा आता है. वायरल वीडियो को लेकर उज्जैन पुलिस तुरंत हरकत में आई और इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है उज्जैन के इस वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी एक युवक को जमीन पर पटक कर तालिबानी अंदाज में सजा देता है. वह युवक को बेरहमी से पीटता है और बार-बार कहता है कि वह जिंदा नहीं बचेगा. युवक और पास ही जमीन पर बैठा बुजुर्ग रहम की भीख मांगता है, जिसके बाद आरोपी दोनों से जूते चटवाता और वही जूते दोनों के सिर पर रखवाता है.

कहां का है ये वायरल वीडियो?

पुलिस ने जांच में पाया कि यह वीडियो उज्जैन के महेश्वरी ट्रेडर्स का है. महेश्वरी ट्रेडर्स के मैनेजर ने वहां काम करने वाले ड्राइवर और बुजुर्ग को केवल इसलिए तालिबानी सजा दी क्योंकि उनपर गेहूं के कट्टे गायब करने का आरोप था. फिलहाल पुलिस ने फरियादी का मेडिकल कर आरोपी मैनेजर को हिरासत में ले लिया है.

Read more-

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों के बीच तनातनी, कलेक्टर को ज्ञापन देकर सारिका गुरु की शिकायत

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा-

' शाम को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़के को और एक बुजुर्ग व्यक्ति से एक आदमी के द्वारा मारपीट की जा रही है. मामले को संज्ञान में तत्काल लिया गया, इसमें फरियादी को पहले ट्रेस किया गया. मीडिया के माध्यम से उसकी जानकारी मिली. पीड़ित महेश्वरी ट्रेडर्स में काम करते हैं, वहां उत्तम दांगी जो मैनेजर है उसके द्वारा मारपीट की गई. मारपीट का मुख्य कारण बताया गया है कि ड्राइवरों ने संभवतः कुछ कट्टे गेहूं के गायब किए. दोनों फरियादियों का मेडिकल कराया जा रहा है. साथ ही जो आरोपी है उसको राउंडअप कर लिया गया है. उससे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अगर इसमें और भी लोग शामिल हैं या जो दुकान मालिक हैं ट्रेडर्स है वो भी शामिल हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी'

उज्जैन मैं तालिबानी सजा का वीडियो वायरल

उज्जैन. धर्म नगरी उज्जैन को एक बार फिर शर्मसार करने का प्रयास किया गया हैं. यहां से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर शाम को एक वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति एक युवक व बुजुर्ग से जूते चटवाते और उन्हें बेरहमी से मारता नजरा आता है. वायरल वीडियो को लेकर उज्जैन पुलिस तुरंत हरकत में आई और इस घटना को अंजाम देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है उज्जैन के इस वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी एक युवक को जमीन पर पटक कर तालिबानी अंदाज में सजा देता है. वह युवक को बेरहमी से पीटता है और बार-बार कहता है कि वह जिंदा नहीं बचेगा. युवक और पास ही जमीन पर बैठा बुजुर्ग रहम की भीख मांगता है, जिसके बाद आरोपी दोनों से जूते चटवाता और वही जूते दोनों के सिर पर रखवाता है.

कहां का है ये वायरल वीडियो?

पुलिस ने जांच में पाया कि यह वीडियो उज्जैन के महेश्वरी ट्रेडर्स का है. महेश्वरी ट्रेडर्स के मैनेजर ने वहां काम करने वाले ड्राइवर और बुजुर्ग को केवल इसलिए तालिबानी सजा दी क्योंकि उनपर गेहूं के कट्टे गायब करने का आरोप था. फिलहाल पुलिस ने फरियादी का मेडिकल कर आरोपी मैनेजर को हिरासत में ले लिया है.

Read more-

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों के बीच तनातनी, कलेक्टर को ज्ञापन देकर सारिका गुरु की शिकायत

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा-

' शाम को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़के को और एक बुजुर्ग व्यक्ति से एक आदमी के द्वारा मारपीट की जा रही है. मामले को संज्ञान में तत्काल लिया गया, इसमें फरियादी को पहले ट्रेस किया गया. मीडिया के माध्यम से उसकी जानकारी मिली. पीड़ित महेश्वरी ट्रेडर्स में काम करते हैं, वहां उत्तम दांगी जो मैनेजर है उसके द्वारा मारपीट की गई. मारपीट का मुख्य कारण बताया गया है कि ड्राइवरों ने संभवतः कुछ कट्टे गेहूं के गायब किए. दोनों फरियादियों का मेडिकल कराया जा रहा है. साथ ही जो आरोपी है उसको राउंडअप कर लिया गया है. उससे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अगर इसमें और भी लोग शामिल हैं या जो दुकान मालिक हैं ट्रेडर्स है वो भी शामिल हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.