उज्जैन. बुधवार रात विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर (Mahakaleshwar Jyotirling) में प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर (Shahnaz Akhtar) दर्शन करने पहुंचीं. शहनाज ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल की पूजा की. उन्हें पुरोहित नवनीत शर्मा ने पूजा के बाद भगवा दुपट्टा देकर प्रसाद भेंट किया. दर्शन के बाद शहनाज ने मंदिर परिसर में बाबा भोलेनाथ के भजन गाए. वहीं प्रसिद्ध गीतकार आनंद मिलिंद भी इस दौरान महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे.
शहनाज ने महाकाल को सुनाया नया गीत
देर रात भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं शहनाज अख्तर ने गर्भगृह की चौखट से पूजन पाठ किया. इसके बाद वहीं भगवान महाकाल को अपने नए गीत की कुछ लाइनें सुनाईं. गीत के बोल थे, ' उज्जैन में हर रंग के दीवाने मिलेंगे...आते हैं हर ओर से भक्त महाकाल के दर्शन को, मेरे बाबा महाकाल के दीवाने मिलेंगे'
Read more - महाकाल के दर्शन करने पहुंचे मशहूर सिंगर हंसराज रघुवंशी, पत्नी के साथ लिया आशीर्वाद बाबा महाकाल की शरण में गदर-2 की एक्ट्रेस सिमरन कौर, भस्म आरती में आने का दिया सबको न्योता |
हर दिन दर्शन के लिए आ रहे सिलेब्रिटी
बाबा महाकाल के दर्शन के लिए हर दिन कोई न कोई फिल्म स्टार, नेता, सिलेब्रिटी या उद्योगपति पहुंज रहा है. पिछले दिनों यहां एक्टर गोविंदा, हेमा मालिनी, सिमरन कौर, करण सिंह ग्रोवर, मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी, एक्टर अंशुमन खुराना, कॉमेडियन भारती ने भी बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके पहले यहां सुनील शेट्टी, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी भगवान महाकाल की शरण में आ चुके हैं.