उज्जैन। मध्य प्रदेश में रविवार का दिन हादसों से भरा रहा. राजगढ़ में जहां ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं सतना में कार डिवाइडर से टकराने से 4 लोगों की जान चली गई. इसी कड़ी में उज्जैन में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 2:30 बजे थाना नानाखेड़ा क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया. महामृत्युंजय द्वार चौराहे पर सीमेंट केमिकल टैंकर और मारुति इको गाड़ी में में टक्कर हो गई. हादसे में ड्राइवर सहित 11 श्रद्धालु घायल हो गए.
दिल्ली से दर्शन करने मध्य प्रदेश आए थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के अंसारी मार्ग दरियाई गंज निवासी 10 लोग महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने उज्जैन आए थे. इस के बाद श्रद्धालुओं ने एक कार बुक की और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिये चले गए थे. रविवार-सोमवार की दरमियान रात सभी लोग वापस उज्जैन लौटे थे, तभी महामृत्यंजय द्वार पर उनकी कार की टैंकर से टक्कर हो गई. जिसमें 11 लोग घायल हो गए. घायलों में 2 महिलाएं, 4 बच्चे व 5 पुरुष शामिल हैं. फिलहाल हादसा किन कारणों से हुए है, इसकी जांच की जा रही है.
11 लोग घायल, एक महिला की हालत गंभीर
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए उज्जैन जिला अस्पताल भेज दिया है. जहां 1 महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने ट्रक और कार दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. उज्जैन जिला अस्पताल के डॉ. अभिषेक ने कहा कि ''कुल 11 घायलों में से 1 महिला 35 वर्षीय पूनम की हालत गंभीर है. बाकी की स्थिति सामान्य है. सभी का उपचार जारी है.'' घायलों में पूनम, राजीव गुप्ता, सुनीता गुप्ता, रूपेश, कनक, अन्वीक्षा, कबीर,लव प्रीत, निष्ठा 10 वर्ष, मोहित और आशीष शामिल हैं.
ओंकारेश्वर से उज्जैन लौट रहे थे श्रद्धालु
थाना नानखेड़ा के एएसआई विक्रम पटेल ने कहा कि ''श्रद्धालु उज्जैन से बम बम भोला ट्रेवल्स से टैक्सी क्रमांक MP13 CE 3603 से ओंकारेश्वर गए थे. लौटते समय महामृत्यंजय द्वार पर कार पीछे से ट्रक में घुस गई. हादसे में ड्राइवर सहित 11 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिये हैं. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.''