उज्जैन. नागदा उन्हेल मार्ग पर बीती रात करीब 11 बजे कार-टैंकर और बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. 2 लोगों को उन्हेल स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया है, वहीं 6 घायलों को जिला अस्पताल उज्जैन में भर्ती कराया गया. 3 की हालत नाजुक होने पर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया.
बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा
बता दें कि हादसा उस वक्त हो गया जब टैंकर ने सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के लिए अचानक से बीच सड़क पर ब्रेक लगा दिया. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार अनियंत्रित होकर टैंकर में घुस गई. कार में ड्राइवर और एक ही परिवार के 9 लोग सवार थे. जिसमें महिलाएं, मासूम बच्चे व पुरुष शामिल हैं. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल लाते वक्त 2 महिलाओं की मौत हो गई. मृतक के नाम सावित्री बाई (40) और चंदा (30) हैं. अन्य घायलों का इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते भाजपा सांसद प्रत्याशी, कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे. डीएम नीरज सिंह ने कहा मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे. घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.
शादी की शॉपिंग कर लौट रहा था परिवार
दरअसल, उज्जैन के उन्हेल तहसील में रहने वाले बाघेला परिवार ने हाल ही में अपनी बेटी की सगाई तय की थी. बेटी के साथ परिवार की 4 महिलाएं, 1 पुरुष व 3 बच्चे कुल 9 लोग खरीदारी के लिए रतलाम गए हुए थे. देर रात होने पर रतलाम से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान नागदा और उन्हेल के बीच हरियाली ढाबे के पास कार के आगे चल रहे टैंकर ने अचानक ब्रेक मार दिया. जिससे पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार नियंत्रित नहीं हो पाई और टैंकर में घुस गई. कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.
यहां पढ़ें... देवास में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, सीधी में नहर में समाई स्कॉर्पियो बैतूल में भीषण हादसा, 2 लोगों की मौत, बचाव कार्य में जुटे 9 लोगों को टवेरा ने कुचला |
हादसे की सूचना मिलते ही सांसद अनिल फ़िरोजिया, सांसद बाल योगी उमेश नाथ महाराज, विधायक महेश परमार, डीएम नीरज कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, एडिएम अनुकूल जैन, एसडिएम लक्ष्मीकांत गर्ग भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. साथ ही डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं.